![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Alert for Android Users: भारत सरकार की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने Android यूजर्स के लिए हाई-प्रायोरिटी सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी Android 12 और उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले डिवाइसेज में पाई गई कई गंभीर सुरक्षा कमजोरियों के कारण दी गई है, जो साइबर हमलों का खतरा बढ़ा सकती हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-08-at-11.51.54-PM-1024x576.jpg)
क्या है खतरा?
CERT-In के मुताबिक, Android फ्रेमवर्क और चिपसेट कम्पोनेंट्स में मौजूद कुछ कमजोरियों का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स के डिवाइस को निशाना बना सकते हैं। यदि इन कमजोरियों को एक्सप्लॉइट किया जाता है, तो अटैकर्स
- संवेदनशील डेटा चोरी कर सकते हैं.
- अनधिकृत रूप से सिस्टम में प्रवेश कर सकते हैं.
- मैलिशियस कोड रन कर सकते हैं.
- डिवाइस को क्रैश कर सकते हैं (Denial-of-Service).
CERT-In का कहना है कि यह खतरा सबसे गंभीर साइबर सुरक्षा जोखिमों में से एक है, जिससे यूजर्स के डिवाइसेज और व्यक्तिगत डेटा पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है.
कैसे बचाएं अपना स्मार्टफोन?
साइबर हमलों से बचने के लिए CERT-In ने कुछ ज़रूरी सुरक्षा उपाय सुझाए हैं:
लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट इंस्टॉल करें: Android 12, 13, 14 और 15 वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को तुरंत नवीनतम सिक्योरिटी अपडेट इंस्टॉल करना चाहिए. सॉफ़्टवेयर को अपडेट रखना साइबर हमलों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है.
ऑटोमैटिक अपडेट्स ऑन करें: अपने डिवाइस पर सॉफ़्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स को ऑटोमैटिकली डाउनलोड और इंस्टॉल करने का ऑप्शन ऑन करें, ताकि नए साइबर खतरों से बचाव हो सके.
संदिग्ध लिंक्स और थर्ड-पार्टी ऐप्स से बचें:
- अनजान या संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक करने से बचें.
- केवल Google Play Store से ही ऐप डाउनलोड करें.
- थर्ड-पार्टी ऐप्स और अनवेरिफाइड सोर्स से ऐप डाउनलोड करने से बचें, क्योंकि इनमें मैलवेयर हो सकता है.
मजबूत पासवर्ड और 2FA का उपयोग करें: स्ट्रॉन्ग और यूनिक पासवर्ड सेट करें. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) इनेबल करें ताकि आपका अकाउंट अधिक सुरक्षित रहे.
ऐप परमिशन को करें मैनेज: अपने फोन में ऐप्स को दी गई परमिशन की समय-समय पर जांच करें और सिर्फ जरूरी ऐप्स को ही संवेदनशील डेटा तक पहुंचने की अनुमति दें.
फिशिंग अटैक्स से रहें सतर्क: किसी भी अज्ञात ईमेल, मैसेज या कॉल में मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें.
अगर कोई संदिग्ध लिंक आता है, तो पहले उसकी वेरिफिकेशन करें.
साइबर हमलों से सतर्क रहें!
CERT-In की इस चेतावनी को हल्के में न लें. स्मार्टफोन हमारी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है, और ऐसे में इसकी सुरक्षा बेहद ज़रूरी है. अगर आप ऊपर बताए गए सुरक्षा उपायों का पालन करते हैं, तो साइबर खतरों से बच सकते हैं और अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें