मुंबई. कॉस्टिंग काउट के शिकार केवल हीरोइन हुआ करती थी इस गलतफहमी को आयुष्मान खुराना ने दूर कर दिया है. वर्ष 2012 में विक्की डोनर से फिल्मी करियर शुरू करने वाले आयुष्मान खुराना ने बताया कि शुरुआती दिनों में वे भी कॉस्टिंग काउच का शिकार होते-होते बचे थे.

एक्टर आयुष्मान खुराना ने फिल्मी वेब पोर्टल को साक्षात्कार में बताया कि कॉस्टिंग डायरेक्टर ने उनसे कहा कि वे उन्हें लीड रोड दे सकते हैं, बशर्ते वे अपना सॉफ्टवेयर मुहैया करा दें. इस पर आयुष्मान ने उन्हें स्ट्रेट होने की बात कहते हुए नसाफत से मना कर दिया.

आज के दौर में लीक से हटकर फिल्म के जरिए सफलता के शिखर को छू रहे आयुष्मान खुराना अपने शुरुआती संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि ऑडिशन के समय कमरे में अकेले हुआ करते थे, लेकिन देखते-देखते कमरे में 50 लोग तक हो जाया करते थे. विरोध करने पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा जाता था. ऐसा एक नहीं अनेक बार हुआ.
‘बाला’ एक्टर का कहना है कि संघर्ष के दिनों ने इन उतार-चढ़ाव के बाद अब वे असफलता को झेलने के लिए तैयार हैं.