18 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) ने काफी कमाई कर लिया है. इस फिल्म से एक्टर अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में अनीत ने अल्जाइमर बीमारी से जूझ रही एक लड़की का रोल निभाया था. जिसे भूलने की बीमारी रहती है. हाल ही में अब एक्ट्रेस ने बताया है कि इस फिल्म की इमोशनल कहानी पर्सनली भी उनसे जुड़ी है.

अल्जाइमर से पीड़ित हैं अनीत के दादा जी
बता दें कि अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके दादा जी को अल्जाइमर है. वे बिस्तर पर हैं और उन्हें कुछ याद नहीं रहता. लेकिन, फिल्म ‘सैयारा’ में वे उन्हें पहचान गए. बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘दादू को अलजाइमर है, जिसके चलते यह फिल्म मेरे लिए और भी ज्यादा इमोशनल है. वे उस पॉइंट पर पहुंच गए हैं, जहां उन्हें ज्यादातर चीजें याद नहीं रहतीं’.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
बोलीं- ‘मुझे कहानी पर यकीन था’
एक्ट्रेस अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने आगे कहा, ‘मुझे इस फिल्म की कहानी पर यकीन था, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि दिमाग भूल जाता है, पर दिल कभी नहीं भूलता. यह मेरे दादू के लिए एकदम सही है. मेरे दादाजी को मेरा नाम तक याद नहीं है. उन्हें बहुत ज्यादा कुछ याद नहीं है. लेकिन वे अब भी मुझे हीरापुत या मक्खन कहते हैं. पिछली कुछ बार जब मैं उनसे मिलने गई तो उन्हें मेरे बगल में बैठने में कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन उन्हें पता नहीं था कि मैं कौन हूं’.
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
फिल्म में मुझे पहचान गए वो
एक्ट्रेस ने बताया, ‘जब मेरी फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) रिलीज हुई तो वे इसे देखने सिनेमाघर नहीं जा सके, क्योंकि वे बिस्तर पर थे. इसलिए मेरे परिवार के सदस्यों ने उन्हें फिल्म के वीडियो दिखाए. उन्होंने मुझे पहचान लिया. उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, ‘हीरापुत और मक्खन की मूवी’. यह मेरे लिए बहुत खास बात है’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक