नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के धरना-प्रदर्शन के बीच कुछ महिलाकर्मियों ने आम आदमी पार्टी के कार्यकतार्ओं पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी कर दिया है. आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ताओं के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के कुछ लोगों ने महिलाकर्मियों के साथ दिल्ली स्थित जोहरीपुर में आप दफ्तर के बाहर बदसलूकी की, उन्होंने इस मसले पर मुकदमा दर्ज कराया है और आज वो फिर थाने जाएंगी.
राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को पत्र लिख मामले की जांच करने और दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा है. इसके अलावा आयोग ने इस घटना पर क्या कार्यवाही की गई, उसकी रिपोर्ट 7 दिन में भेजने के लिए कहा है. दरअसल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं बीते 17 दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, कोरोना महामारी में अपनी जान की फिक्र किए बिना हमने काम किया, लेकिन सरकार अब हमारे बारे में नहीं सोच रही. इससे पहले राहुल गांधी ने भी इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था.
दिल्ली हिंसा में शहीद हुए कॉन्स्टेबल की याद में विशेष पदक शुरू
जानकारी के अनुसार, वर्तमान में दिल्ली के आंगनबाड़ी केंद्रों में लगभग 22 हजार कार्यकर्ता और सहायिका कार्यरत हैं, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं को 9,678 रुपये मासिक मानदेय और सहायिकाओं को 4,839 रुपये का मानदेय मिलता है. ये मानदेय 2017 में हड़ताल के बाद क्रमश: 5000 रुपए और 2,500 रुपए से बढ़ाया गया था. हालांकि प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आंगनबाड़ी कार्यकताओं को 25 हजार रुपए और हेल्पर्स को 20 हजार रुपए मासिक मानदेय दिया जाए.
दिल्ली में 2 करोड़ रुपए की कीमत का 305 किलो गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
31 जनवरी 2022 से राष्ट्रीय राजधानी में करीब 22,000 से ज्यादा आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास स्थान के नीचे धरना-प्रदर्शन कर रही हैं. उनकी मांग यह है कि हेल्पर्स की मासिक आय 20,000 तक बढ़ाई जाए, जो कि वर्तमान में 3900 से लेकर 4800 रुपए है. नई दिल्ली में 800 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स हैं, हरेक प्रोजेक्ट में एक हेल्पर और एक वर्कर है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें