ऑल पंजाब आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की राज्य कमेटी के फैसले के अनुसार यूनियन की प्रदेश प्रधान हरगोबिंद कौर के नेतृत्व में पंजाब भर की आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर 15 अगस्त को अपनी मांगों को लेकर काला दिवस मनाएंगी।
उस दिन आम आदमी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के घरों के सामने काली चुनरी लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी देते हुए यूनियन की जिला प्रधान गुरअमृत कौर लीहां और ब्लॉक प्रधान मनजीत कौर ढिल्लों बरसाल ने बताया कि जब से प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से वर्करों और हेल्परों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है और वे महंगाई के दौर में कठिन जीवन जी रहे हैं।
उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से 2 कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। पहला, 6 अगस्त को सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री डॉ. बलजीत कौर के शहर फरीदकोट में हजारों की संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्परों ने पहुंच कर पंजाब सरकार और मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था जबकि 15 अगस्त को संघर्ष का दूसरा कार्यक्रम रखा गया है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि पंजाब की 54 हजार आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों की मांगों पर संगठन के नेता 3 बार पंजाब सरकार से मुद्दों को लेकर बातचीत कर चुके हैं, लेकिन सरकार आनाकानी कर रही है और मुद्दों का समाधान नहीं हो रहा है। जिसके चलते संगठन को संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन ने पंजाब सरकार को सख्त चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो इससे भी बड़ा संघर्ष किया जाएगा।
- ‘सरकार की है 11 हजार हेक्टेयर जमीन’… वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर JPC की बैठक में योगी सरकार का बड़ा दावा
- दिल्ली के चुनावी वादों में महिलाओं पर मेहरबानी लेकिन टिकट बंटवारे में पिछड़े: किसी ने नहीं दी तवज्जों ? जानें किस पार्टी ने कितनी महिलाओं को दिया टिकट
- Gupt Navratri: कब से शुरू होंगी गुप्त नवरात्रि, इस नवरात्रि का किसे बेसब्री से इंतजार है…
- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अलग होगी भारतीय टीम की जर्सी, PCB को लगी मिर्ची!
- महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा सकते हैं तेजस्वी यादव, योगी ने लालू परिवार को भेजा था निमंत्रण