Angel One Share Price: सोमवार को बीएसई पर एंजेल वन के शेयर 5.4 प्रतिशत बढ़कर 2 हजार 483.75 रुपए पर पहुंच गए. यह उछाल कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए 26 रुपए प्रति शेयर्स का अंतिम डिविडेंड घोषित (Angel One Share) करने के बाद आया है. हालांकि quarterly results कमजोर रहे, लेकिन कंपनी ने इनवेस्टर्स को गिफ्ट दिया.

मुनाफे और राजस्व में तेज गिरावट
जनवरी से मार्च तिमाही (Q4) में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 48.7 प्रतिशत गिरकर 174.5 करोड़ रुपए रह गया. इसी अवधि में कंपनी का राजस्व भी 22.2 प्रतिशत गिरकर 1 हजार 56 करोड़ रुपए (Angel One Details) रह गया.
परिचालन स्तर पर भी दबाव देखा गया. EBITDA 35.3 प्रतिशत घटकर 342.8 करोड़ रुपए (Angel One Share Price) रह गया, जबकि परिचालन मार्जिन 39 प्रतिशत से घटकर 32.5 प्रतिशत रह गया.
नियामक परिवर्तनों का प्रभाव और गिरावट का कारण
एंजेल वन का प्रदर्शन मुख्य (Angel One’s performance) रूप से इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में नियामक परिवर्तनों (Angel One Share Price) के कारण प्रभावित हुआ. कंपनी के औसत दैनिक ऑर्डर (daily orders) जून 2024 में 8.8 मिलियन से (Angel One Share) घटकर 5.3 million रह गए.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) के अनुसार, एफएंडओ ऑर्डर में तिमाही-दर-तिमाही 25.6 प्रतिशत (Angel One Share) की गिरावट आई है. साथ ही, मार्जिन ट्रेडिंग फंडिंग (एमटीएफ) बुक में 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई है.
यह 38.5 बिलियन रुपये रह गई है. कुल उधारी भी 10.2 प्रतिशत घटकर 33.8 बिलियन रुपये रह गई, जबकि ब्याज आय 3.3 प्रतिशत घटकर 3.4 बिलियन रुपए रह गई.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें