Angel One Share Price: आज शेयर बाजार में गैप-अप से लेकर नेगेटिव ओपनिंग देखने को मिली है. बाजार में स्टॉक-विशिष्ट गतिविधियां हावी हैं. इस बीच, Angel One के शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान 7% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.
हालांकि, फिलहाल Angel One का स्टॉक ₹97.60 (0.96%) की गिरावट के साथ ₹2,375.20 पर कारोबार कर रहा है.
Also Read This: Effect of Repo Rate on Loan: इन बैंकों ने घटाई लोन रेट, जानिए ब्याज दरों में कितने की कटौती…

एक महीने में 27% से अधिक की गिरावट (Angel One Share Price)
गुरुवार को Angel One के शेयर ने दिन का सबसे निचला स्तर ₹2,201 को छुआ, जबकि बुधवार को यह ₹2,352.60 पर बंद हुआ था. पिछले एक महीने में इस शेयर में 8% की तेजी देखी गई थी, लेकिन पिछले 6 महीनों में यह 27% तक टूट चुका है.
वहीं, पिछले एक साल में निवेशकों को 18% का निगेटिव रिटर्न मिला है, जबकि पिछले 5 साल में इस शेयर ने करीब 85% का रिटर्न दिया है.
Also Read This: Google पर 500,000,000,000 अरब रुपए का मुकदमा, जानिए किस केस में फंसी कंपनी…
कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट (Angel One Share Price)
वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में Angel One का कर-पश्चात शुद्ध लाभ (PAT) वर्ष-दर-वर्ष 48.7% की गिरावट के साथ ₹174.52 करोड़ रहा.
कुल आय में भी गिरावट (Angel One Share Price)
कंपनी की कुल आय में भी तिमाही-दर-तिमाही 16% की गिरावट दर्ज की गई है. यह Q3FY25 में ₹1,263.8 करोड़ थी, जो Q4FY25 में ₹1,057.8 करोड़ रह गई.
वहीं, EBIDTA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास व अमूर्त संपत्तियों से पहले की आय) भी ₹264.3 करोड़ रही, जो पिछली तिमाही के ₹414.1 करोड़ से 36% कम है.
₹26 प्रति शेयर का लाभांश (Angel One Share Price)
कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद, कंपनी ने अपनी लाभांश नीति के तहत ₹26 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है, जो शेयरधारकों के लिए मूल्य सृजन का संकेत है.
Also Read This: Share Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी में आज मामूली तेजी, जानिए बाजार का हाल…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें