लखनऊ। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन के खिलाफ वाराणसी के लोग काफी गुस्से में हैं। अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

दरअसल, वाराणसी में प्रवासी पक्षियों को शिखर धवन द्वारा दाना खिलाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जिला प्रशासन ने भले ही शिखर धवन को राहत दे दी हो लेकिन यहां की जनता उन्हें छोड़ने के मूड में नहीं है। प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाने का मामला अब अदालत तक पहुंच गया है। एक स्थानीय अधिवक्ता ने कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट, तृतीय दिवाकर कुमार की अदालत ने दाखिल परिवाद पर सुनवाई के लिए छह फरवरी की तारीख तय की है।

 

वाराणसी के अधिवक्ता ने अदालत में दाखिल परिवाद में कहा है कि क्रिकेटर शिखर धवन ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर गंगा में प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाने की तस्वीर पोस्ट की थी। अधिवक्ता ने कहा कि बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने प्रवासी पक्षियों के दाना खिलाने पर रोक लगाई है लेकिन शिखर धवन ने इस आदेश का उल्लंघन किया है। जिला प्रशासन ने शिखर धवन का चालान ना करके सिर्फ नाविक का चालान किया। कोर्ट से गुजारिश है कि मामले का संज्ञान लेते हुए शिखर धवन को भी दंडित किया जाए।