मिस्प्री। नक्सल प्रभावित ग्राम मिस्प्री स्थित हाईस्कूल से अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एक शिक्षिका को प्रतिनियुक्ति पर स्थानांतरित कर दिया गया. गांव के स्कूल से शिक्षिका को इस तरह से भेज दिए जाने को लेकर सभी ग्रामीणों में काफी गुस्सा भरा हुआ है. जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने बीईओ दफ्तर का घेराव कर दिया.
मामला मोहला ब्लाक अंतर्गत महाराष्ट्र सीमावर्ती धुर नक्सल प्रभावित ग्राम मिस्प्री का है. जहां गांव के स्कूल से शिक्षिका को ब्लॉक मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रतिनियुक्ति कर दिया गया. जिसके विरोध में आज बीईओ कार्यालय का घेराव किया गया. स्थानांतरित की गई शिक्षिका को वापस मिस्प्री हाईस्कूल में नियुक्त करने की मांग छेड़ दी। काफी समय तक ग्रामीण अपनी मांगे बुलंद करते रहे और बीईओ दफ्तर के सामने डटे रहे इस बीच मामले को लेकर संबंधित अफसर से ग्रामीणों की चर्चा हुई.
इसे भी पढे़ं : राजीव भवन में फिर से शुरू होगा “मिलिए मंत्री से” कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं से पहले दिन मिलेंगे कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे …
अफसरों ने घटना से जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया और आखिरकार जनाक्रोश व ग्रामीण मंशा को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को अपना स्थानांतरण आदेश निरस्त कर स्थानांतरित शिक्षिका को वापस मिस्प्री हाईस्कूल में नियुक्त करना पड़ा। बहरहाल बीईओ मोहला द्वारा डीईओ के आदेशानुसार प्रतिनियुक्ति आदेश को निरस्त करते हुए उक्त शिक्षिका को वापस मिस्प्री भेजने का नया आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि मिस्प्री हाईस्कूल में पदस्थ व्याख्याता शिक्षिका भावना जायसवाल को प्रतिनियुक्ति पर मोहला स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्थानांतरित कर दिया गया.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक