मुकेश मिश्रा,अशोकनगर। राज्य वन सेवा परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए एक भी पद नहीं होने पर ब्राह्मण युवा सेना का आक्रोश फूट पड़ा। विरोध में रैली निकाली और मांगों को लेकर कलेक्ट्रट पहुंचे। यहां ज्ञापन सौंपकर परीक्षा को निरस्त करने और मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी दी गई।
रैली में ब्राह्मण समाज, युवा ब्राह्मण समाज के लोग शामिल थे। रैली में भगवान परशु राम के नारे लगाते हुए हाथों में तख्ती लेकर समाज के लोग शामिल थे। समाज के लोग मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। समाज ने राज्य वन सेवा भर्ती परीक्षा सामान्य वर्ग के लिए एक भी पद न होने से रोष व्यक्त किया गया। उक्त भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर उसमें अनारक्षित वर्ग के लिए पद जोडऩे की मांग की। इसी तरह सीएम के आश्वासन के बाद भी सवर्ण आयोग का गठन नहीं होने पर नाराजगी जतातए हुए आयोग गठन की मांग रखी।
शासकीय सेवाओं में ब्राह्मण समाज को आरक्षण की व्यवस्था, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने सहित विभिन्न मंदिरों की जमीनों का सीमांकन कराकर उन्हें कब्जामुक्त करवाकर पुजारियों को सौंपने की मांग की गई। रैली ब्राह्मण युवा सेना के नेतृत्व में निकाली गई। युवा सेना में चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। रैली में राहुल शर्मा, प्रदीप शर्मा सहित सैकड़ों युवा शामिल थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक