राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजनीति में शुचिता और संयम की बातें अक्सर कही जाती है। मृदुभाषी नेता न सिर्फ मीडिया बल्कि जनता में भी बेहद लोकप्रिय होते हैं। उनकी जनता में अलग ही छवि बनती है। वहीं इसके विपरीत सार्वजनिक जीवन जीने वाले नेताओं को मीडिया पर बरसते हुए भी कई बार देखा जा सकता है। नेताओं को उनकी मन पसंद के सवाल पूछने पर वे खुश हो जाते हैं वहीं विपरीत सवाल पूछने पर मीडिया पर ही भड़ास निकालने लग जाते हैं। ऐसा ही एक मामला आज मध्यप्रदेश में सामने आया जहां कांग्रेस के दो पूर्व मुख्यमंत्री सवाल पूछने पर पत्रकारों पर ही भड़क गए। नेताओं के इस वाकये पर बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेयी ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का वीडियो जारी कर ट्वीट किया है।
उन्होंने लिखा है कि पत्रकारों को क्या बेइज्जत करने बुलाते है क्या कांग्रेसी? उन्होंने आगे लिखा है कि कांग्रेस से सवाल पूछना भी गुनाह हो गया अब! उन्होंने सवाल उठाया है कि खुद की आपस की खुन्नस मीडिया पर क्यों निकालते हैं ये नेता?
पत्रकारों को क्या बेइज़्ज़त् करने बुलाते है क्या कांग्रेसी ?
कांग्रेस से सवाल पूछना भी गुनाह हो गया अब !
खुद की आपस की खुन्नस मीडिया पर क्यों निकालते हैं ये नेता ?
😊🤔@nitendrasharma2
@PrabhuPateria
@pravindubey121
@sandeepbhmarkar
@vatsal1978
@sudhirdandotiya pic.twitter.com/vG7Vicb1oa— Dr.Hitesh Bajpai (@drhiteshbajpai) January 23, 2022
बता दें कि आज पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज से ही मुलाकात हुई थी। इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में राजनीति गर्म थी। दिग्विजय सिंह ने समय नहीं मिलने पर सीएम हाउस के बाहर धरना की चेतावनी तक दे दी थी। फिर अचानक सीएस शिवराज से मुलाकात के बाद मामला शंात हो गया। पत्रकारों ने जब इस संबंध में कमलनाथ से सवाल किया तो वे अचानक मीडिया पर बरस पड़े। वहीं पत्रकारों के साथ कुछ इसी तरह के तेवर दिग्विजय सिंह का भी सामने आया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक