फिरोजाबाद में लगातार चोरी और लूट की खबरें सामने आ रही हैं चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में एक ऐसी है चोरी की घटना सामने आई थी जिसमें फिरोजपुर कैंट में गत रात गनपॉइंट पर दुकानदार से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
इस घटना के बाद दुकानदारों में रोष पाया जा रहा है। दुकानदार और व्यवसाय इस घटना के बाद काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और इसे लेकर वह लगातार विरोध के साथ बढ़ते हुए नजर आए हैं। इस घटना का विरोध करते हुए दुकानदारों ने दुकानें बंद कर का ऐलान किया है। वायवासी नेशनल हाईवे स्थित चुंगी नंबर 7 पर धरना देने का ऐलान किया है।
जेल में भेजना था सामान

इस घटना के संबंध में दुकानदार अशोक ने बताया कि वह बीती रात अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था लेकिन इस दौरान ही मोटसाइकिल पर सवार 2 लुटेरे आए और दुकान बंद करने माना किया। लुटेरों ने दबाव डालते हुए कहा की वह दुकान अभी बंद न करे क्योंकि उन्होंने सामान जेल में भेजना है। जब दुकानदार ने इंकार किया तो आरोपियों ने पिस्तौल निकाल की और दुकान से घी, तेल, बादाम व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। इसके बाद से ही बाजार में माहोल गर्म हो गया है। लुटेरे की हरकत से व्यवसाय बेहद नाराज है और पुलिस पर यह भी आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस की लापरवाही का ही है क्या नतीजा है कि आए दिन व्यवसाईयों के साथ इस तरह की घटना हो जाती है।
- जरा संभलकर! होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर बिहार पुलिस की पैनी नजर, रंग में भंग डालने पर काटनी पड़ सकती है जेल की सजा
- लल्लूराम डॉट काम और News 24 का होली मिलन : डिप्टी सीएम साव ने गाया फाग गीत, नगाड़े की धुन पर जमकर थिरके जनप्रतिनिधि और पत्रकार, देखें VIDEO…
- अंतर्राष्ट्रीय मास्टर लीग टी-20 मैच : रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 13 और 14 मार्च को खेला जाएगा सेमीफाइनल, जानिए रूट मैप…
- साय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला : भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की जांच करेगी EOW, सीएम साय बोले – दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, जानिए क्या-क्या लिए गए अहम निर्णय…
- ‘तेजस्वी याादव की दिमागी स्थिति खराब’, जदयू मंत्री रत्नेश सदा का बड़ा बयान, कहा- अगर मुख्यमंत्री भांग पीकर आते तो…