फिरोजाबाद में लगातार चोरी और लूट की खबरें सामने आ रही हैं चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में एक ऐसी है चोरी की घटना सामने आई थी जिसमें फिरोजपुर कैंट में गत रात गनपॉइंट पर दुकानदार से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
इस घटना के बाद दुकानदारों में रोष पाया जा रहा है। दुकानदार और व्यवसाय इस घटना के बाद काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और इसे लेकर वह लगातार विरोध के साथ बढ़ते हुए नजर आए हैं। इस घटना का विरोध करते हुए दुकानदारों ने दुकानें बंद कर का ऐलान किया है। वायवासी नेशनल हाईवे स्थित चुंगी नंबर 7 पर धरना देने का ऐलान किया है।
जेल में भेजना था सामान
इस घटना के संबंध में दुकानदार अशोक ने बताया कि वह बीती रात अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था लेकिन इस दौरान ही मोटसाइकिल पर सवार 2 लुटेरे आए और दुकान बंद करने माना किया। लुटेरों ने दबाव डालते हुए कहा की वह दुकान अभी बंद न करे क्योंकि उन्होंने सामान जेल में भेजना है। जब दुकानदार ने इंकार किया तो आरोपियों ने पिस्तौल निकाल की और दुकान से घी, तेल, बादाम व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। इसके बाद से ही बाजार में माहोल गर्म हो गया है। लुटेरे की हरकत से व्यवसाय बेहद नाराज है और पुलिस पर यह भी आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस की लापरवाही का ही है क्या नतीजा है कि आए दिन व्यवसाईयों के साथ इस तरह की घटना हो जाती है।
- CG BREAKING : राजधानी में 8 लाख कैश जब्त, उपचुनाव चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- Breaking: SP की कार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे अफसर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
- संविदा कर्मी ने नेता प्रतिपक्ष को भेजा 2 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस, निगम कर्मचारियों ने भी खोला मोर्चा, जानें क्या है पूरा मामला
- Naxalites Encounter Update : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
- सुल्तानपुर : सिलेंडर फटने से घर की छत गिरी, तीन घायल, 1 महिला की मौत, क्षेत्र में मची अफरा तफरी