फिरोजाबाद में लगातार चोरी और लूट की खबरें सामने आ रही हैं चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में एक ऐसी है चोरी की घटना सामने आई थी जिसमें फिरोजपुर कैंट में गत रात गनपॉइंट पर दुकानदार से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
इस घटना के बाद दुकानदारों में रोष पाया जा रहा है। दुकानदार और व्यवसाय इस घटना के बाद काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और इसे लेकर वह लगातार विरोध के साथ बढ़ते हुए नजर आए हैं। इस घटना का विरोध करते हुए दुकानदारों ने दुकानें बंद कर का ऐलान किया है। वायवासी नेशनल हाईवे स्थित चुंगी नंबर 7 पर धरना देने का ऐलान किया है।
जेल में भेजना था सामान
इस घटना के संबंध में दुकानदार अशोक ने बताया कि वह बीती रात अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था लेकिन इस दौरान ही मोटसाइकिल पर सवार 2 लुटेरे आए और दुकान बंद करने माना किया। लुटेरों ने दबाव डालते हुए कहा की वह दुकान अभी बंद न करे क्योंकि उन्होंने सामान जेल में भेजना है। जब दुकानदार ने इंकार किया तो आरोपियों ने पिस्तौल निकाल की और दुकान से घी, तेल, बादाम व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। इसके बाद से ही बाजार में माहोल गर्म हो गया है। लुटेरे की हरकत से व्यवसाय बेहद नाराज है और पुलिस पर यह भी आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस की लापरवाही का ही है क्या नतीजा है कि आए दिन व्यवसाईयों के साथ इस तरह की घटना हो जाती है।
- मां नर्मदा किनारे मोहन सरकारः महेश्वर में 24 जनवरी को कैबिनेट की बैठक, प्रदूषण से जुड़े प्रस्तावों पर होगा मंथन
- ‘सौरभ शर्मा की जान को खतरा बरकरार’, जीतू पटवारी का हमला- परिवहन विभाग के मौजूदा और पिछले मंत्रियों से क्यों नहीं हुई पूछताछ?
- पाप, पुण्य और पॉलिटिक्स : ‘कुछ अपने पाप धोने के लिए जाते हैं, हम तो पुण्य कमाने और दान करने कुंभ जाएंगे’… कहां है अखिलेश का निशाना?
- Rajasthan News: राजस्थान की वंशिका को मिला ‘यूथ आइकॉन अवार्ड,’ मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
- चालान के डर से पैदल चल रहे युवक ने लगाया हेलमेट, VIDEO वायरल, पन्ना में चालान कटने के बाद मामले ने पकड़ा तूल