जनपद प्रतापगढ़ से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी. ग्रामीणों ने महिला समेत तीनों बच्चों का शव कुएं उतरता देख पुलिस को जानकारी दे. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, पूरी घटना कोहड़ौर कोतवाली इलाके के औरंगाबाद गांव की है. यहां सोहन लाल की पत्नी प्रमिला देवी (38) तीन बच्चों संग कुएं में कूदकर जान दे दी. यहां पहलवान वीर बाबा के धाम पर बने कुएं में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने एक महिला के साथ तीन मासूम बच्चों का शव देखा.
बताया जा रहा है कि महिला पति के परदेस न ले जाने से नाराज थी. महिला पति के साथ रहना चाहती थी. एक दिन पहले पति के परदेस चला गया था. जिससे महिला काफी नाराज थी. पति के जाने के दूसरे दिन ही महिला अपने तीनों बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. जिसमें सलोनी (7), पुत्र शिवांशु (5) व दिव्यांश (3) शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक सोहनलाल कान से दिव्यांग है. वह गांव में ही मजदूरी का कार्य करता है. सोहन की पत्नी प्रमिला सुबह लगभग 6 बजे जाते हुए दिखी. कुछ देर बाद बच्चों के साथ उसका भी शव कुएं में मिला. मृतका की ननद मनीषा ने बताया कि भाभी मानसिक रूप से दिव्यांग थी.
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने चारों शवों को बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है. सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक