Protest of BPSC Candidates: प्रदर्शन के दौरान कल रविवार की रात बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज और वॉटर कैनन के प्रयोग को लेकर छात्रों में भारी रोष है. आज सोमवार (30 दिसंबर) की सुबह हजारों की संख्या में आंदोलन कर रहे छात्र पटना की सड़कों पर उतर गए हैं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

पीछे हटने को तैयार नहीं छात्र

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. छात्रों ने परीक्षा में गड़बड़ी और प्रश्नपत्र में असमानता का आरोप लगाते हुए पूरी परीक्षा को दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं. इस परीक्षा में असमानता और गड़बड़ी को लेकर छात्र पिछले 12 दिनों से पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब यह आंदोलन आरपार की लड़ाई में बदल चुका है, जहां छात्र अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं है और बीपीएससी भी उनकी बातों को मानने के लिए तैयार नहीं है.

राज्यपाल से मिले पप्पू यादव

कल देर शाम बीपीएससी अभियर्थियों पर हुए लाठीचार्ज और वाटर कैनन प्रयोग को लेकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव आज सोमवार (30 दिसंबर) को राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की और अभ्यर्थियों के समर्थन में अपनी बातों को उनके सामने रखा.

राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, राज्यपाल महोदय से हमारी बात हो गई है. राज्यपाल महोदय ने हमें आश्वस्त किया है कि छात्रों के साथ न्याय होगा. उन्होंने हमारे सामने बीपीएससी के चेयरमैन से बात किया और घटना की जानकारी ली. इसके आलावा राज्यपाल ने पटना पुलिस के अधिकारीयों को भी तलब किया है कि किस परिस्थिति में पटना पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- कुछ कंबल बांटकर छात्रों को धमका रहे हैं प्रशांत किशोर, भड़के पप्पू यादव ने कहा- ढेले भर की…औकात नहीं तो इतना अहंकार…