लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को आपातकाल की निंदा का प्रस्ताव पढ़ा था. उन्होंने आपातकाल की कड़े शब्दों में निंदा की और इसे देश के इतिहास का एक काला अध्याय बताया था.

लोकसभा अध्यक्ष के सामने इमरजेंसी प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे राजनीतिक प्रस्तावों से हमनें बचना चाहिए.

राहुल गांधी ने जताई आपत्ति

लोकसभा अध्यक्ष के सामने आपातकाल की निंदा के प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने अपनी नाखुशी जाहिर की और कहा कि स्पीकर को ऐसा राजनीतिक प्रस्ताव नहीं लाना चाहिए इससे बचना चाहिए था. इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ राहुल गांधी ने आज स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की. ये  शिष्टाचार भेंट है जो कल ही प्रस्तावित थी लेकिन इमरजेंसी वाले प्रस्ताव के कारण विपक्ष नाराज था. आज की बैठक में राहुल गांधी ने इमरजेंसी पर कल के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है.

कांग्रेस महासचिव ने भी जताई थी आपत्ति

आपातकाल की निंदा प्रस्ताव पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने भी आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा  ‘यह हम सबके लिए आश्चर्यजनक है कि किस तरह से अध्यक्ष ने इस मुद्दें(इमरजेंसी) को बताया. सरकार ने जानबूझकर आज का दिन चुना. आज सदन में एक अच्छा माहौल था.

अखिलेश यादव ने साधा था BJP पर निशाना

आपातकाल की निंदा का प्रस्ताव पर अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, ‘BJPने आज जो कुछ भी किया है वह सिर्फ दिखावा है. उस समय सिर्फ वे ही जेल नहीं गए थे बल्कि सपा और अन्य नेताओं ने भी उस समय को देखा. हम कब तक अतीत की ओर देखते रहेंगे? क्या BJP लोकतंत्र रक्षक सेनानी को दिया जाने वाला भत्ता बढ़ाएगी?”