Bengal Teacher Video: समाज में शिक्षक को माता-पिता से भी ऊंचा दर्जा दिया जाता है. उनके बताए रास्ते पर चलकर लोग अपने जीवन की राह तय करते हैं. वहीं, बिहार के जहानाबाद की एक शिक्षिका के कृत्य से शिक्षक समाज शर्मसार हो रहा है. जहानाबाद केंद्रीय विद्यालय की महिला शिक्षिका जिस तरीके से बिहार वासियों को भद्दी-भद्दी गालियां दे रही हैं और अपनी पोस्टिंग को लेकर भड़ास निकाल रही हैं वो न सिर्फ शिक्षकों की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि बिहार वासियों का अपमान भी है.
केंद्रीय विद्यालय अंग्रेजी पढ़ाती हैं शिक्षिका
दरअसल, जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिहारवासियों के लिए अपमानजनक शब्द और गालियों का प्रयोग कर रही हैं. शिक्षिका का नाम दीपाली शाह बताया जा रहा है जो केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद के प्राइमरी सेक्शन में अंग्रेजी पढ़ाती हैं. मैडम अंग्रेजी पढ़ाते- पढ़ाते अपने संस्कृति और संस्कार भी भूल गई हैं. हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो की जांच के बाद होगी कार्रवाई
इधर शिक्षिका का वीडियो वायरल होने पर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों और शहरवासियों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय निवासी और रेड क्रॉस के सचिव राज किशोर शर्मा ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि किसी भी कीमत में बिहार की अस्मिता से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती. जिले की डीएम और केंद्रीय विद्यालय की पदेन चेयरमैन अलंकृता पांडेय ने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कराने और मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.
पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग की हैं शिक्षिका
दरअसल, जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिहारवासियों के लिए अपमानजनक शब्द और गालियों का प्रयोग कर रही हैं. शिक्षिका का नाम दीपाली शाह बताया जा रहा है जो केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद के प्राइमरी सेक्शन में अंग्रेजी पढ़ाती हैं. मैडम अंग्रेजी पढ़ाते- पढ़ाते अपने संस्कृति और संस्कार भी भूल गई हैं.
मामले में जब मीडिया ने उनसे संपर्क किया तो दीपाली ने इसे अपना निजी मामला बताया और इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. हालांकि, विवाद बढ़ता देख उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक वह वायरल हो चुका था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें