बिहार में बीजेपी प्रत्याशियों की सूची आने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं. वह पहले ही पटना साहिब सीट से लड़ने का इरादा जता चुके हैं.

  •  2015 विधानसभा चुनाव के बाद से ही बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को निशाने पर लिया

पटना. पटना साहिब से बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्‍हा रविवार या सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. ऐसी खबरें हैं कि संभवत: शनिवार को बिहार के लिए बीजेपी उम्‍मीदवारों के ऐलान के बाद शत्रुघ्न सिन्‍हा इसका ऐलान कर सकते हैं.

  •     कांग्रेस में जाने की तैयारी कर रहे हैं बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्‍हा के एक सहयोगी ने इस बारे में जानकारी देते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि ‘यह लगभग तय हो चुका है कि 24 या 25 मार्च को शत्रुघ्न कांग्रेस जॉइन कर लेंगे’ जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस में शामिल होने के पीछे क्‍या वजह है इस पर उनका जवाब था, ‘कांग्रेस बेहतर विकल्‍प इसलिए है क्‍योंकि इससे शत्रुघ्न सिन्‍हा को राष्‍ट्रीय राजनीति में मौका मिलेगा’.

  •     रविवार या सोमवार को पार्टी में शामिल होने का कर सकते हैं ऐलान

शत्रुघ्न पहले ही स्‍पष्‍ट कर चुके हैं कि वह पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे. इस बीच ऐसी खबरें आ रही थीं कि बीजेपी उन्‍हें इस बार टिकट नहीं देगी. असल में दो बार सांसद रह चुके शत्रुघ्न सिन्‍हा का 2015 में हुए विधानसभा चुनावों के बाद से बीजेपी से मोहभंग हो गया था. इसके बाद से उन्‍होंने कई मुद्दों पर बीजेपी की खुलकर आलोचना की है. यहां त‍क कि विपक्षी नेताओं के साथ उन्होंने मंच भी साझा किया है. होली से पहले भी उन्‍होंने अपने ट्वीट में ‘चौकीदार’ वाले मामले में पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी.

  •     पटना साहिब से सांसद हैं शत्रुघ्न, अपनी ही पार्टी के खिलाफ मुखर