रायपुर। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के दावों के बीच राजधानी रायपुर का एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) गंभीर संसाधन संकट से जूझ रहा है. अम्बेडकर अस्पताल के अंतर्गत संचालित एसीआई में पिछले दो महीनों से बायपास और ओपन हार्ट सर्जरी बंद हैं, और अब एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी भी ठप हो गई है. चिकित्सा सामग्रियों की सप्लाई बंद होने के चलते व्यवस्थाएं ठप हो चुकी हैं. सप्लायर फर्म का करीब 15 करोड़ रुपए बकाया है, जिसके चलते जरूरी हार्ट उपकरणों की आपूर्ति रोक दी गई है.

पिछले चार-पांच दिनों में बड़ी संख्या में हार्ट मरीज बिना एंजियोग्राफी-एंजियोप्लास्टी कराए लौट चुके हैं. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि आयुष्मान योजना के तहत भुगतान हो रहा है, लेकिन सप्लायर को बकाया नहीं मिलने से सामग्रियां आना बंद हैं. यहां तक कि मरीज यदि नगद भुगतान भी करें, तब भी सप्लाई नहीं दी जा रही, क्योंकि पुराना बकाया साफ नहीं हुआ है.

हार्ट के इलाज के लिए कैथेटर, टायगर वायर, स्टेंट और बैलून जैसी सामग्री उपलब्ध नहीं है. स्टेंट की कीमत 72,000 से 78,000 तक होती है और कई मरीजों को दो-तीन की आवश्यकता पड़ती है. इसके अभाव में एसीआई में दैनिक रूप से जारी होने वाली ओटी लिस्ट भी कैंसल करनी पड़ रही है.

इस बीच अस्पताल प्रबंधन ने सामग्री खरीद के लिए टेंडर जारी किया है और दावा किया है कि जल्द ही बायपास व ओपन हार्ट सर्जरी बहाल होंगी. तीन साल से अधूरा पड़ा नया ऑपरेशन थिएटर भी प्रशासनिक उदासीनता का शिकार है. स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को इस संबंध में अहम बैठक प्रस्तावित है.

अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि सप्लायर के भुगतान के लिए प्रक्रिया जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही मरीजों को पुनः सभी सुविधाएँ मिलनी शुरू हो जाएंगी.

15 करोड़ रुपए का भुगतान अटका

•     सप्लायर फर्म का भारी बकाया

•     चिकित्सा सामग्री की सप्लाई बंद

•     एंजियोग्राफी–एंजियोप्लास्टी रुक गई

60 दिनों से बंद बायपास–ओपन हार्ट सर्जरी

सामग्री न होने से ऑपरेशन ठप

पुरानी दर पर सप्लाई देने से फर्म का इंकार

टेंडर प्रक्रिया जारी

चार-पांच दिनों में कई मरीज लौटाए गए

एंजियोग्राफी–एंजियोप्लास्टी के लिए O.T. लिस्ट बनी

लेकिन सामग्री न होने से केस कैंसल

इमरजेंसी मरीज भी परेशान

साल से अधूरा नया ओटी

हार्ट ट्रांसप्लांट और बच्चों की सर्जरी के लिए बन रहा

PWD ने सिविल वर्क पूरा किया

CGMSC का मॉड्यूलर OT टेंडर—77.51 लाख का प्रावधान.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m