हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी देखने को मिल रही है. इंदौर जिले की इंदौर-5 विधानसभा सीट पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां नाराज कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री को खून से अंगूठा लगाकर पत्र लिखा है. विधानसभा के जनप्रतिनिधियों पर कार्यकर्ताओं को साथ लेकर नहीं चलने का आरोप लगा है. इस मामले में संज्ञान नहीं लेने पर इस्तीफा देने की बात कही है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पत्र लिखा है कि पुराने कार्यकर्ता की पूछ परख नहीं हो रही है. जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल डाउन हो रहा है. बीजेपी की तरफ से गुटबाजी में बटे हुए कार्यकर्ता को कार्यक्रम की मौखिक जानकारी नहीं दी जाती है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बूथ कार्यकर्ता बैठक हुई. जिसमें क्षेत्र क्रमांक 5 सरदार वल्लभभाई पटेल मंडल में बैठक आयोजित नहीं की गई. बैठक में मंडल के सदस्य को भी आमंत्रित नहीं किया गया.
इंदौर विधानसभा क्षेत्र-5 में 2018 के चुनाव में भी 1 हजार मतों से बीजेपी जीती थी. 2023 के चुनाव में कार्यकर्ता के नाराज होने से विधानसभा सीट पर बड़ा असर पड़ेगा. अगर पत्र को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया, तो सरदार वल्लभ भाई पटेल के उपाध्यक्ष ने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक