ललित सिंह ठाकुर, राजनादगांव। लालबाग क्षेत्र के दीवानभेडी में आपसी रंजिश पर युवक की हत्या के मामले में खुलासा हो गया है. बच्चे को गुलैल से मारने के बात पर आरोपियों ने युवक की हत्या की थी. मामले में आरोपी फूलबाई साहू, फूल सिंग साहू और राहुल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : पड़ोसी महिला पर बुरी नजर रखने का खौफनाक अंजाम: पति-पत्नी ने शख्स को उसी के घर में बंधक बनाकर जमकर पीटा, तड़प-तड़पकर हुई मौत

तुमडीबोड पुलिस चौकी में 19 सितंबर को सुबह करीब 10 बजे जरिये सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम दीवानभेडी ग्राम पंचायत भवन के पास घनश्याम साहू नाम के व्यक्ति का हत्या हो गई है. मौके पर पहुंचने पर पंचायत भवन के पास घनश्याम साहू अचेत अवस्था में पाया गया था. थोड़ा होश में आने पर उसने बताया कि गांव के फुलसिंग साहू, राहुल यादव व अन्य लोग नाती को गुलैल मारने की बात कहते हुए हाथ-मुक्का, लात-घूंसा व डंडे से मारपीट की थी.

इसके बाद गंभीर रूप से घायल घनश्याम को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में दीवानभेडी पुलिस चौकी तुमडीबोड़ ने शव का पंचनामा कार्रवाई की, जिसके बाद राजनांदगांव मेडिकल कालेज अस्पताल में पीएम कराने के बाद मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया था, मृतक के बयान को आधार मानते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.