इन्द्रपाल सिंह, इटारसी। इटारसी में किसानों ने वेयरहाउस के सामने नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। किसान मूंग के सैंपलों के लगातार फेल होने से परेशान हैं। ट्रैक्टर ट्राली सहित पहुंचे किसानों ने विधायक विजयपाल सिंह के हस्तक्षेप के बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ।

मूंग के सैंपलों को लगातार फेल किए जाने से नाराज किसानों ने इटारसी के खेड़ा स्थित नीलय वेयरहाउस के सामने आज महीने भर में तीसरी बार चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम किए जाने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि मूंग खरीदी केन्द्रों के प्रभारियों द्वारा किसी न किसी किसान के मूंग के सैंपल को फेल किया जा रहा है। इससे किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें : भाई के दोस्त ने नाबालिक को पोर्न फिल्म दिखाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह और अधिकारी मौके पर पहुंचे। विधायक के समझाने के बाद किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। विधायक ने अधिकारियों को साफ शब्दों ने कहा कि अगर किसानों को परेशान किया तो उनके साथ मजबूरन मुझे भी चक्काजाम करना पड़ेगा। क्योंकि मध्यप्रदेश में किसान हितेषी सरकार है और किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देगी।

इसे भी पढ़ें : छात्रा के साथ गैंगरेप, 3 लड़कों सहित 4 के खिलाफ अपराध दर्ज