पिथौरा, रमेश सिन्हा। धान उपार्जन केंद्र विलोपित करने से सरकडा के किसान आक्रोशित हो गए हैं. मांग पूरी नहीं होने पर आक्रोशित किसानों ने सरकड़ा सोसायटी में ताला जड़ दिया है.  दरअसल किसानों ने पिछले दिनों उपार्जन केंद्र फिर से शुरू करने की मांग अधिकारियों से की थी. लेकिन अधिकारियों ने उनकी मांगे पूरी नहीं की. एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो गया है. और समस्या जस की तस बनी हुई है.

किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया था कि सरकडा सोसायटी धान उपार्जन केन्द्र नयापारा खुर्द (विद्यामंदिर स्थान) यथावत रखा जाए, जो कि आज दिनांक 30 नवंबर तक किसी प्रकार का समाधान नहीं किया गया है. इस संबंध में किसानों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि समस्त किसान ग्राम -सरकड़ा, लहरौद, नयापारा खुर्द के द्वारा आपके कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन किया जाएगा. 

एसडीएम राकेश गोलछा ने कहा कि चार सदस्यीय समिति बनाया गया है. स्थल चयन को लेकर अब तक समिति का निर्णय नहीं आया है. पटपर पाली गांव, अमलीडीह, भिथिडीह के किसान, पटपर पाली में उपार्जन केन्द्र की मांग कर रहे हैं. वहीं लहरौद, नयापारा, सरकडा के ग्रमीण पुराने जगह नयापारा विद्या मंदिर में उपार्जन केन्द्र शुरू करने के लिए आवेदन दिया है. आज समिति का निर्णय आ जाएगा. कलेक्टर को मामले से अवगत कराया दिया गया है.