मनोज यादव, कोरबा। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र का दर्जा प्राप्त पहाड़ी कोरवाओं के राशन कार्ड रद्द किये जाने से नाराज छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने जिला प्रशासन और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जमकर निशाना साधा है।
अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लौटे कंवर ने कहा कि लेमरू लाम पहाड़ और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले पहाड़ी कोरवाओं के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं जिससे वे परेशान हैं। पूर्व गृह मंत्री ने ऐसे कई राशन कार्ड दिखाते हुए कहा कि सरकार की यह कार्यशैली समझ से परे है।
लॉक डाउन की वजह से किसी को कोई समस्या ना हो इसके लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम पर भी ननकीराम कंवर ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को दिखावे के लिए कम सामान दिया जा रहा है और केवल वाहवाही लूटी जा रही है। अगर समस्या खत्म नहीं हुई तो पीड़ित लोगों को कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठा दिया जाएगा।
पूर्वी मंत्री ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में काफी किसानों की धान जप्त की गई है, इसे मुक्त कराने और खरीदे जाने को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है और विधानसभा में सवाल भी किया है। इस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा तो दिया है लेकिन परिणाम क्या आते हैं इसका इंतजार है।