उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस बार तो उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेतावनी दे डाली. प्रोटोकॉल के मुताबिक सम्मान नहीं मिलने से नाराज मंत्री निषाद ने प्रशासन और अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई. उन्होंने प्रशासन को बेलगाम करार दिया.

दरअसल, मंत्री निषाद बस्ती के पंडित अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में आयोजित मत्स्य पालक मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. जब उन्हें प्रोटोकॉल के मुताबिक सम्मान नहीं मिला तब वे नाराज हो गए. सर्किट हाउस में कोई अधिकारी उन्हें रिसीव करने नहीं पहुंचा, और न ही उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. जिससे मंत्री की नाराजगी बढ़ गई.

इसे भी पढ़ें : ‘BJP की चूक अक्सर लोगों के लिए…’, कोरोना को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार को चेताया, टीका पर की ये टिप्पणी…

सीएम योगी सत्ता से बाहर- मंत्री

मंत्री ने निषाद समुदाय के लिए आरक्षण और नौकरी के मुद्दे को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साध दिया. उन्होंने कहा, “अगर योगी जी हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देंगे, तो वे सत्ता से बाहर हो जाएंगे.” उन्होंने कहा कि हम बीजेपी में इसलिए आए हैं, ताकि निषादों को उनका हक मिले और जब सीएम योगी नहीं देंगे हमारा हक, तो अभी 45 सीट हारे हैं, आने वाले समय में और हारेंगे.

इसे भी पढ़ें : काशीदास पूजन के दौरान बड़ा हादसा : हाई वोल्टेज तार से टकराया बांस, करंट लगने से 4 की मौत, एक सिपाही भी शामिल

मदरसों में जहर पिलाया जा रहा- मंत्री

उत्तराखंड के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाठ्यक्रम पर सवाल उठने पर संजय निषाद ने मदरसों को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा मदरसों में जहर पिलाया जा रहा है. हमारी सरकार अमृत पिलाकर समुदाय को सही रास्ते पर लाएगी. बता दें कि उत्तराखंड के मदरसों में अब छात्र-छात्राओं को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बारे में पढ़ाया जाएगा. उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने मंगलवार को ही ये फैसला लिया है. बोर्ड चाहता है कि बच्चे सेना के पराक्रम की कहानियों से परिचित हों.