कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से मानवता (humanity) की सारी हदें पार करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने कानून को अपने हाथ में लेकर पहले तो एक युवक का जुलूस निकाला। उसके बाद बीच सड़क पर युवक की सरिया और लोहे के पाइप से पिटाई की। पीटते हुए हमलावर बार-बार कह रहे थे और खबर छापेगा। हमलावरों ने युवक के वीडियो भी बनाए और कह रहे हैं कि इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करेंगे। थोड़ी ही देर वीडियो सशल मीडिया (social media) में वायरल भी हो गया।
इस दौरान बीच सड़क से कई लोग गुजरते रहे लेकिन सभी तमाशबीन बने रहे। किसी ने भी युवक की मदद करने की कोशिश तक नहीं की। पूरा मामला जनकगंज थाना क्षेत्र के पाटनकर का बाड़ा का बताया जा रहा है। पीड़ित जयप्रकाश मौर्य की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके हाथ और पैर टूट गए हैं।
दरअसल मारपीट करने वाले महिला और पुरुष क्षेत्र के बदमाश हैं। वहीं पीड़ित जयप्रकाश मौर्य कथित पत्रकार है। युवक ने इन लोगों के खिलाफ एक आर्टिकल छापा था। इससे बदमाश नाराज हो गए। सभी ने युवक को पकड़ लिया। उसके बाद युवक की पिटाई करते हुए उसका जुलूस निकाला। बदमाश युवक को बीच-बीच में पानी भी पिला रहे थे। जुलूस निकालने के बाद युवक की बीच सड़क पर लोहे के रॉड से बेदम पिटाई की। वहीं लोग तमाशबीन बने रहे। नंगा कर पीटने वाले कह रहे हैं कि आज तो तेरे पर तीन छेड़छाड़ के मामले दर्ज कराएंगे। इतना ही नहीं मारपीट करने वालों में कुछ महिलाएं भी हैं।
इसे भी पढ़ेः शिवराज मामा के राज में भी किसान परेशान, सड़क पर लेटकर किया विरोध प्रदर्शन
महिला के माध्यम से छेड़छाड़ का भी लगा चुका आरोप
पुलिस के अनुसार जयप्रकाश के खिलाफ पूर्व में एक महिला ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। बुधवार को उस महिला और उनके साथियों ने पीछा करने की आशंका के चलते जयप्रकाश की जमकर पिटाई कर अर्धनग्न कर उसे मोहल्ले में घुमाया।