कमल वर्मा, ग्वालियर। सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालने से नाराज युवकों ने 20 साल के युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। छह बदमाशों ने उसे सड़क पर पटक कर मारा। सिर पर पत्थर मारकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में युवक को दिल्ली रेफर किया गया है। घटना डीडी नगर की है। पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दअरसल, मुरैना जिला रिठौरा कलां निवासी श्यामू गुर्जर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालने का शौकीन है। वह अक्सर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट डालता रहता था। इसी बात से उसके परिचित हद्दू गुर्जर, भूरा गुर्जर, अरविंद गुर्जर और अजीत गुर्जर जलते थे। देर रात श्यामू अपने दोस्तों आनंद, मनीष और सतेंद्र के साथ महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर स्थित विरासत होटल में खाना खा रहा था। वह जैसे ही बाथरूम गया तभी होटल के बाहर से शोर और चीखने की आवाजे आने लगी। दोस्त बाहर दौड़े तो देखा कि हद्द, भूरा, अरविंद और अजीत श्यामू को बेरहमी से पीट रहे थे। 

भूरा ने श्यामू को लात मारकर गिरा दिया और उसका सिर पकड़कर सड़क पर पटक दिया। फिर अरविंद ने पत्थर उठाकर सिर पर मार दिया। श्यामू किसी तरह भागने की कोशिश करता रहा। लेकिन आरोपियों ने पकड़कर उसे दीवार से फिर पटक दिया। वह बेहोश होकर गिर पड़ा। हमलावर दो स्विफ्ट कारों से भाग निकले।

पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वाले युवक श्यामू के सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े हैं और उसकी पोस्ट से जलते थे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने हहू गुर्जर, भूरा गुर्जर, अरविंद गुर्जर, अजीत गुर्जर, विजय गुर्जर और अंकुश गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H