वीरेंद्र कुमार, नालंदा. गुरुवार को आई तेज आंधी और बारिश ने पूरे जिले में भारी तबाही मचाई थी। इस आपदा में कुल 23 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं दर्जनों पेड़ और बिजली के पोल टूटकर गिर गए थे, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। अधिकांश क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी गई है, लेकिन सोहसराय थाना क्षेत्र के बीच बाजार और आशा नगर मोहल्ले में शनिवार को तीसरे दिन भी अंधेरा छाया हुआ है।
स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क को किया जाम
बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल नहीं होने से नाराज़ स्थानीय लोगों ने सोहसराय स्थित छिलका पर मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों में सनी कुमार, मालती देवी, वेद प्रकाश, नीतीश कुमार, रीता देवी और अनीता देवी समेत दर्जनों लोग शामिल थे। इनका कहना है कि पूरे शहर में बिजली व्यवस्था सामान्य हो गई है, लेकिन उनके मोहल्ले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि, अधिकारी फोन नहीं उठाते और मौके पर भी नहीं पहुंचते। वहीं स्थानीय विधायक और सांसद से मिलने के बाद उन्हें दोपहर तक बिजली बहाल करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन शाम तक भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
लाठी-डंडे लेकर निकली महिलाएं
बिजली-पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया। जब कुछ राहगीरों ने जबरन जाम हटाकर निकलने की कोशिश की, तो महिलाओं ने लाठी-डंडे उठाकर उन्हें रोकने की कोशिश की। लोगों का कहना है कि जब तक बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं होती, तब तक सड़क जाम जारी रहेगा।
प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी से लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोग जल्द से जल्द बिजली-पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बक्सर में छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर फायरिंग, शराब तस्करी की सूचना मिलने पर पहुंची थी टीम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें