संतोष गुप्ता जशपुर. पुलिस की जांच से बचने के लिए भागते समय गिरने से गंभीर रूप से घायल युवक की मौत पर नगर का माहौल सोमवार को गर्म रहा. जांच में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर लोगों ने चक्काजाम करने के बाद कोतवाली थाना का घेराव किया. इस बीच स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस को लोगों पर लाठी चार्ज करना पड़ा.

जानकारी के अनुसार, 16 मार्च को जशपुर में कोतवाली थाना के सामने पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान जांच के बचने के लिए भागते समय पूर्णा नगर निवासी युवक आनंद गिर गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई. उसे उपचार के लिए रांची रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से गुस्साए मोहल्ले के लोगों ने कोतवाली का घेराव कर दिया. इस दौरान कतिपय नेता भी लोगों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों से हुज्जत करने लगे.

जांच में शामिल करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग कर रहे लोगों के आक्रामक रूख को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज करना शुरू किया. कोतवाली को घेर रहे लोग लाठीजार्ज से बचने के लिए इधर-अधर भागने लगे, और देखते-देखते भीड़ छंट गई. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=oT8zNRHg1Nw[/embedyt]