प्रदीप गुप्ता कवर्धा . ग्राम कांपादाह, थाना पंडरिया निवासी कमलेश साहू के घर 14-15 जनवरी के दरम्यानी रात्रि को किसी को किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर अंदर रखे हुए आलमारी को घर के बाहर ले जाकर उसमे रखे नगदी रकम 15,33,000 रुपए और सोने की तरकी दो नग को चोरी कर ले गए थे. मामले की जांच में खुलासा हुआ कि खेत की बिक्री से प्रार्थी को मिली रकम में हिस्सा नहीं मिलने से नाराज उसकी बहन ने ही अपने परिचितों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
चोरी की घटना के बाद प्रार्थी कमलेश साहू की रिपोर्ट पर कबीरधान एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने गंभीरता से लेते हुए माल मुल्जिम पतासाजी के लिए विशेष टीम गठित किया. टीम व थाना स्टाफ ने अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्व नाग, पंडरिया एसडीओपी नरेन्द्र बेंताल के निर्देशन में आरोपियों की पतासाजी कर मामले का निराकरण करने में सफलता प्राप्त की. दरअसल, प्रार्थी कमलेष साहू पिता मालिक राम साहू ने घटना के 10 दिन पूर्व अपने खेत को 20 लाख रूपये में बिक्री किया था, जिसमें से 3.80 लाख का चेक तथा कुछ रूपये खर्च करने के बाद अपने घर में करीब 15.33 लाख रुपए रखा हुआ था. खेत बिक्री के रकम में से प्रार्थी की बहनों को कुछ रूपये देने की बात हुई थी.
प्रार्थी की छोटी बहन आशा उर्फ ठगिया बाई रकम नहीं मिलने से रुष्ट होकर अपने भांजे आरोपी कार्तिक राम साहू पिता आषाराम साहू (28 साल) ग्राम गोंड़ खाम्ही थाना लोरमी, जिला मुंगेली को कांपादाह बुलाई, जिस पर आरोपी कार्तिक अपने साथी टेकराम जायसवाल के साथ कांपादाह गया था. यहां आशा ने जमीन बेचे जाने के बाद पैसा नहीं देने की बात कहते हुए कैसे भी कर पैसा ले आने की बात कही. इस पर आरोपी कार्तिक अमलडीहा के सरोसा साहू, ग्राम मुनमुना के रामचंद, काशी राम, रामदयाल, देवचंद साहू के साथ 14 व 15 जनवरी की दरम्यानी रात आरोपी देवचंद साहू के वाहन क्रमांक सीजी 10, एफ 7516 में कांपादाह आकर मकान से नगदी रकम 15,33,000 रुपए और दो नग सोने की तरकी को चोरी कर ले गए. जिसे बाद में आपस में आरोपियों ने बांट लिया.
पुलिस ने आरोपी कार्तिक राम साहू से 2,98,000 रुपए नगद और दो नग सोने की तरकी, आशा बाई उर्फ ठगिया बाई साहू से 20,000 रुपए. काशी राम से नगद 53,000 रुपए. सरोसा साहू से 2,30,000 रुपए नगद, देवचंद साहू से 22,000 रुपए नगद और घटना में प्रयुक्त वाहन, रामदयाल से 60,000 रुपए नगद व चोरी के पैसे से खरीदी मोटर साइकिल, रामचंद से 90,000 रुपए नगद सहित कुल 7,73000 रुपए नगद व चोरी के पैसेे से 1,27,000 रुपए में खरीदी गई दो मोटर साइिकल सहित कुल मशरूका 9,00,000 रुपए बरामदगी की. शेष रकम आरोपियों ने जुआ, शराब एवं घरेलू कार्य में खर्च किया. आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया.