पति और पत्नी का रिश्ता बराबरी का होता है. दोनों हर सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ देने का वचन देते हैं. लेकिन आमतौर पर देखा गया है कि कपल्स में पत्नी को ज्यादा सेक्रिफाइज करना पड़ता है. चाहे घर के काम हों या कोई और जिम्मेदारी, महिलाओं को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. कई बार पत्नियां इससे चिढ़ जाती हैं. इस चिढ़ में ही एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी और फिर उसकी बॉडी को काटकर कड़ाही में उबाल दिया.
मर्डर की आरोपी टेरेसा के बारे में बताया जा रहा है कि वो अपने आलसी पति से तंग आ गई थी. उसने पहले अपने पति को ड्रग्स देकर बेहोश किया. उसके बाद उसकी हत्या कर दी. इतने में भी उसका मन नहीं भरा तो उसने अपने पति के बॉडी को छोटे-छोटे टुकड़े में काटा और फिर उसे बड़ी सी कड़ाही में उबाल दिया. बताया जा रहा है कि ये घटना सर्बिया के जरंजनीन की है. 10 मई को रात के 9 बजे ये घटना हुई. जिसमें अकेले रात का खाना बनाते हुए चिढ़ी महिला ने अपने पति को मार डाला.
इसे भी पढ़ें- CGBSE Board Result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जल्द होंगे जारी, विभाग ने बता दी तारीख
बेटी ने दी गवाही
टेरेसा ने जब इस मर्डर को अंजाम दिया, उस वक्त उसकी बेटी भी वहीं थी. उसने अपनी मां के खिलाफ गवाही दी है. उसने बताया कि कैसे उसने अपनी आंखों से अपनी मां द्वारा पिता की हत्या करते हुए देखा. बेटी की पहचान डी एल्जे के तौर पर हुई. वो टेरेसा के पहले पति की बेटी है. उसने अपनी आंखों से सौतेले पिता की हत्या को देखा. उसने बताया कि उसके पिता मर्डर के समय नशे में थे, लेकिन इसके बाद भी उन्हें खतरे का अहसास था. वो अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे और उसकी मां लगातार चाकू से उनपर वार कर रही थी.
पति के आलस से परेशान थी टेरेसा
टेरेसा ने पुलिस को बताया कि वो अपने पति के आलस से तंग आ गई थी. उसका पति घर के कामों में उसकी बिलकुल मदद नहीं करता था. इस वजह से दोनों की काफी लड़ाइयां होती थी. कपल की लड़ाई उनके पड़ोसियों ने भी सुनी थी. हाल ही में टेरेसा ने सोते वक्त पति के बेड में आग लगा दी थी. इस घटना में पति की जान बच गई थी, लेकिन इस बार उसका पति बच नहीं पाया. फिलहाल टेरेसा पुलिस की गिरफ्त में है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक