Anil Deshmukh autobiography: एनसीपी (NCP) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) के बीच ‘बुक बम’ फोड़ा है। अनिल देशमुख जल्द ही अपनी आत्मकथा लॉन्च करने वाले हैं। इस किताब के कवर पेज का अनावरण महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के वोटिंग से ठीक पहले किया गया है। इसमें कई बातों का जिक्र किया है। इससे चुनाव से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला सकता है। किताब में उन्होंने ईडी और एंटीलिया केस को लेकर डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
अनिल देशमुख की आत्मकथा की बुक का नाम ‘डायरी ऑफ ए होम मिनिस्टर’ रखा गया है। इसमें अनिल देशमुख ने तत्कालीन गृह मंत्री रहते हुए पर्दे के पीछे की कहानी इस किताब के माध्यम से बताई है।
अनिल देशमुख ने ‘एक्स’ पर किताब का कवर पेज जारी करते हुए लिखा, ”हर सुर्खी के पीछे एक गहरी कहानी छिपी होती है- मेरी रोमांचक राजनीतिक आत्मकथा में छुपे चौंकाने वाले सच को जानिए। मेरे किताब का कवर पेज साझा कर रहा हूं। कवर पेज के डिस्क्रिप्शन में लिखा हुआ है, ”डायरी ऑफ ए होम मिनिस्टर एक रोमांचक आत्मकथा है, जिसमें वरिष्ठ राजनीतिक नेता अनिल देशमुख ने अपने जीवन के सबसे चुनौतिपूर्ण दौर का खुलासा किया है। इस संघर्षगाथा की शुरुआत उस वक्त होती है, जब कोविड काल में मुकेश अंबानी के घर के सामने विस्फोटक से भरी गाड़ी मिलने की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था।
किताब में आगे लिखा गया है, ”महाराष्ट्र के गृह मंत्री के रूप में देशमुख ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, लेकिन उन्हें एक ऐसी राजनीतिक साजिश में फंसाया गया। जहां भ्रष्ट पुलिसकर्मी, विपक्षी दल और केंद्रीय एजेंसियों ने उन्हें निशाना बनाया।
Maharashtra Election: BJP और अजित पवार को झटका, इन बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी
देशमुख ने फडणवीस पर लगाए गंभीर आरोप
किताब में अनिल देशमुख ने देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया है, ”मुझ पर उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे, अजित पवार और अनिल परब के खिलाफ फर्जी हलफनामा दाखिल करने का दबाव बनाया गया। मुझे इस बात का अहसास हुआ कि फडणवीस विपक्षी नेताओं का करियर खत्म करने और फर्जी हलफनामा दाखिल करने के लिए मेरा इस्तेमाल करना चाहते हैं। अनिल देशमुख ने अपनी किताब में लिखा है, ”मैंने देवेंद्र फडणवीस के मेसेंजर से कहा कि जाकर उन्हें बता दो कि मैं किसी के खिलाफ झूठे आरोप नहीं लगाऊंगा. मैं बाकी बची जिंदगी जेल में बिता लूंगा, लेकिन मैं ऐसे फर्जी आरोप लगाने के लिए नहीं गिरूंगा।
महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?
बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें