डायरेक्टर बोनी कपूर (Boney Kapoor), एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) और एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की मां निर्मल कपूर (Nirmal Kapoor) का शुक्रवार को निधन हो गया है. निर्मल कपूर उर्फ सुचित्रा कपूर ने आज 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका निधन हुआ है. आज शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

आज होगा अनिल कपूर की मां का अंतिम संस्कार
बता दें कि निर्मल कपूर (Nirmal Kapoor) काफी समय से बीमार चल रही थीं. 3 मई यानी आज मुंबई के विले पार्ले श्माशन घाट, पवन हंस में 11:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
एक हफ्ते से अस्पताल में थीं एडमिट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल कपूर (Anil Kapoor) की मां पिछले 1 हफ्ते से बीमार चल रहीं थीं और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. उनके निधन की खबर से न सिर्फ पूरे कपूर खानदान में बल्कि पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है.
Read More – पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इन स्टार्स का अकाउंट हुआ बैन, लेकिन अब तक इनका दिख रहा इंस्टाग्राम …
पिछले साल ही मनाया है 90वां जन्मदिन
बता दें कि निर्मल कपूर (Nirmal Kapoor) ने बॉलीवुड के लेजेंडरी प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर से साल 1955 में शादी किया था. सुरिंदर कपूर ने अपने करियर में ‘मिलेंगे मिलेंगे’, ‘लोफर’, ‘पोंगा पंडित’, ‘एक श्रीमान एक श्रीमती’ समेत कई फिल्मों को प्रोड्यूसर किया था. सितंबर 2011 में उनका निधन हुआ था. निर्मल कपूर के तीन बेटे अनिल कपूर, संजय कपूर और बोनी कपूर हैं. ये तीनों ही बॉलीवुड में बड़ा नाम हैं. पिछले साल ही सितंबर में कपूर फैमिली ने निर्मल कपूर (Nirmal Kapoor) का 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक