हरियाणा (Haryana) के मंत्री अनिल विज (Anil Vij) को BJP ने बीतें दिनों कारण बताओं नोटिस जारी किया था. पार्टी के नोटिस पर अब उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है. विज ने कहा कि उन्हें यह नोटिस मीडिया के माध्यम से मिला है, लेकिन वो मीडिया के माध्यम से अपना जवाब नहीं देंगे. 3 दिनों के बेंगलुरु (Bengaluru) दौरे से लौटने के बाद मंत्री अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा, अभी वो वापस आए हैं. अपने घर जाएंगे, ठंडे पानी से नहाएंगे, आराम करेंगे, खाना खाएंगे और उसके बाद तसल्ली से अपना जवाब लिखकर हाईकमान को भेजेंगे. 

‘शारीरिक-मानसिक बीमारी में भेदभाव गलत’, मेडिकल क्लेम पर झारखंड HC की टिप्पणी

गौरतलब है कि हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नायब सैनी को लेकर दिए गए बयानों के बाद मंत्री अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. अब इस पर ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है.

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद: समय रैना समेत 30 लोगों के खिलाफ FIR, शो के सभी ऐपिसोड होंगे डिलीट?

दरअसल, हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने जब अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया उस समय वह अपने पर्सनल कार्यक्रम पर बेंगलुरु में थे. तीन दिनों के दौर के बाद मंगलवार शाम को ही वो बेंगलुरु से वापस चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. यहीं उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया.

सुप्रीम कोर्ट का EVM के बर्न्ट मेमोरी लेकर आदेश, कहा- फिलहाल ईवीएम का डेटा न हटाए EC

सीएम सैनी पर दिए गए बयान पर जारी हुआ नोटिस

बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली की तरफ से अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. तीन दिनों के भतीर जवाब मांगते हुए नोटिस में लिखा गया है कि आपने सार्वजनिक तौर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी की है. ये गंभीर आरोप हैं और पार्टी की नीति और आंतरिक अनुशासन के खिलाफ हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m