
पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. कोपरा गौशाला में 19 गायों की मौत के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने शिवबाबा कोपेश्वर नाथ संस्था के अध्यक्ष मनोज साहू और संयोजक हलधरनाथ गोस्वामी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियमन और बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है.

बता दें कि पैरी नदी के किनारे एक-एक करके मृत गायों को फेंका जा रहा था. बदबू फैलने के बाद प्रशासन तक इसकी शिकायत पहुंची. राजिम एसडीएम विशाल महाराणा टीम के साथ जांच करने पहुंचे. टीम ने पाया कि मौजूद 150 गायें भी चारे के अभाव में भूखी हैं. अफसरों ने संचालक मनोज साहू को फटकार लगाया है, साथ ही गौशाला के निरीक्षण के जिम्मेदार पशु चिकित्सक को नोटिस थमाया.
प्राथमिक जांच में पाया गया कि चरवाहे और केयरटेकर को दो माह से वेतन नहीं दिया गया है, जिसके चलते गौवंश की देखभाल नहीं हुई. वीएचपी ने भी आरोप लगाया था कि गायों की मौत उन्हें चारा न मिलने से हुई है. गरियाबंद कलेक्टर ने घटना के बाद सीएमओ, संस्था प्रमुख और स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी को नोटिस जारी करने के आदेश दिए.

मामले में कोपरा नगर पंचायत के सीएमओ ने पाण्डुका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 02.02.2025 से 07. 03.2025 तक कुल 19 मवेशीयों की मौत हुई है. जिसके खानपान एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी शिवबाबा कोपेश्वर नाथ संस्था के अध्यक्ष मनोज साहू और संयोजक हलधरनाथ गोस्वामी की थी. लेकिन दोनों की लापरवाही के कारण पशुओं को समय पर खाना नहीं दिया गया. जिसके कारण माशेवियों की बीते एक महीने में असमय मृत्यु हुई. आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 और बीएनएस के धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया. साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें