लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में पशु लॉकडाउन घोषित किया गया है. बिहार, नेपाल बॉर्डर वाले जिलों में लम्पी रोग के असर को देखते हुए सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज में आदेश लागू किया गया है. प्रभावित जिलों में पशुओं का आवागमन नहीं होगा. ना ही इन जिलों में पशु मेला लगेगा. इसके अलवा गोरखपुर, बस्ती, मऊ और सिद्धार्थनगर में भी विशेष निगरानी शुरू कर दी गई है.

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि में बताया है कि लम्पी प्रभावित पूरब के सात जिलों में पशु लॉकडाउन कर दिया गया है. इसे प्रभावशील बनाने के लिए प्रमुख सचिव, विशेष सचिव आदि अधिकारियों की टीम तैनात की गई है. किसी भी तरह की सूचना या जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें : अंबेडकरनगर में HIV का कहर: 6 माह में 112 संक्रमित, 4 लोगों की मौत

मंत्री ने बताया कि ये बीमारी पशुओं में छुआछूत से फैलती है. मक्खी से भी यह एक से दूसरे में फैल सकता है. इससे मनुष्य प्रभावित नहीं होता है. इसके लिए टीकाकरण भी शुरू कर दिया गया है. टीके की कोई कमी नहीं है.