कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। यूं तो आपने देश दुनिया में जिंदगी बचाने बड़े-बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में सुना होगा लेकिन ग्वालियर में एक अजब गजब मामला सामने आया है। जहां एक अजब-आदमी ने गजब कारनामा कर डाला। शहर के एक पशुप्रेमी ने एक मासूम चुहिया को बचाने के लिए अपनी पूरी गाड़ी ही खोल डाली। ये नजारा देखने वाले भी हैरान रह गए। तकरीबन 1 घंटे तक कड़ी धूप में चुहिया को बचाने पशु प्रेमी जद्दोजहद में लगा रहा और आखिरकार उसे सफलता हासिल हो ही गयी। चुहिया को सफलतम बचा लिया गया।

‘शाम होते ही बोतल गटक जाता है…’,Video: कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर बसपा उम्मीदवार का बड़ा बयान, कहा- उसके पास शक्ल न अक्ल, उसे सपोर्ट कर आत्महत्या नहीं कर सकता

दरअसल जब-जब रेस्क्यू ऑपरेशन का नाम लिया जाता है तो कहीं ना कहीं लोग इसे जिंदगी बचाने से जुड़ा माना जाता हैं। ऐसा ही मामला ग्वालियर के फूलबाग इलाके से सामने आया है जहां 1 घंटे तक कड़ी धूप में रेस्क्यू ऑपरेशन चला। लेकिन यह रेस्क्यू ऑपरेशन किसी व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि एक मासूम चुहिया को बचाने के लिए चलाया गया। आप सुनकर हैरान हो रहे होंगे लेकिन सच्चाई यही है। ग्वालियर के रहने वाले एक पशु पक्षी प्रेमी विक्रम प्रजापति ने चुहिया को बचाने यह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 

BJP विधायक की गुंडागर्दी: बेरहमी से युवक की लाठी-डंडों से की पिटाई, VIDEO वायरल

आज बुधवार को उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी हुई थी। तभी उनकी बाइक में अचानक एक छोटी मासूम चुहिया घुस गई। इस चूहिया को बचाने गाड़ी मालिक विक्रम प्रजापति ने पास के पार्क में गाड़ी को खड़ा कर लिया। पहले चुहिया को गाड़ी से बाहर निकालने की कोशिश की  लेकिन जब विक्रम को मालूम चला कि वह गाड़ी की लोहे की चेसिस में अंदर फंसी है। वैसे ही विक्रम प्रजापति ने अपनी बाइक खोलना शुरू कर दिया। देखते ही देखते विक्रम ने एक के बाद एक गाड़ी के सभी पार्ट्स खोल डाले और लंबी मशक्कत के बाद आखिरकार चुहिया को सफलतम रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया और उसे पास के ही बिल में छोड़ दिया गया।

जब विधायक के सामने अचानक आ गया तेंदुआ, नेताजी ने फिर किया ये काम, Video Viral

इस अजब गजब करनामें को लेकर विक्रम प्रजापति का कहना है कि वह पशु पक्षी प्रेमी है। साथ ही बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश का होता है और चूहा गणेश जी का वाहन है। ऐसे में एक ओर आस्था तो वहीं दूसरी ओर कर्म को ध्यान में रखकर उस चुहिया को बचाने का मन में भाव आया और कड़ी धूप में आखिरकार उसे बचाने में सफलता भी हासिल हुई। विक्रम का यह भी कहना है कि पर्यावरण में मौजूद सभी जीव जंतु प्रकृति के लिए बहुत जरूरी है। 

पूर्व SDM निशा बांगरे का राजनीति को NO: Politics से मोहभंग होने पर सरकार से मांगा पद, नौकरी के लिए किया आवेदन

ऐसे में मानव को अपनी मानवीयता का ध्यान रखते हुए पशु पक्षियों के प्रति बचाव और उनके जीवन यापन के लिए थोड़ा बहुत काम करते रहना चाहिए ताकि प्रकृति का पर्यावरण संतुलित बना रहे। बहरहाल इस अजब गजब रेस्क्यू ऑपरेशन की चर्चा जहां-जहां लोगों को मालूम चल रही है सभी लोग इसकी सराहना भी कर रहे हैं तो जमकर ठहाके भी लगा रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H