सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर-रामानुजगंज। नगरवासियों ने रविवार रात अवैध परिवहन में लगे एक ट्रक समेत 31 नग मवेशियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने परिवहन के लिए मैनेज किए गए कुछ पुलिस कर्मियों के नाम भी बताए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
मामला जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है, जहां रविवार रात नगरवासियों ने रात करीब 1 बजे मवेशियों से लदे ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. चार तस्कर स्कार्पियों में सवार होकर मवेशियों से भरे ट्रक को उत्तरप्रदेश पार करवा रहे थे, इसी दौरान नगरवासियों ने मवेशी तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई.
इसे भी पढ़ें : एप्पल का नया आईपैड मिनी हाइब्रिड वर्क के लिए सबसे पोर्टेबल स्मार्ट डिवाइस बना
पुलिस ने 31 मवेशियों से भरा हुए ट्रक के अलावा चार आरोपियों को पकड़कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाने और बसन्तपुर थाने के कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा पैसा लेकर मवेशियों की तस्करी कराई जाती है. पुलिसकर्मियों पर आरोपियों के द्वारा लगाए लगे गंभीर आरोप पर एसडीओपी वाड्रफनगर ने मामले की जांच करवाने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें : Neha Dhupia ने फैंस को बेटे से कराया रू-ब-रू, पति अंगद बेदी ने शेयर किया वीडियो…
जाने क्या कहा एसडीओपी ने
इस मामले में वाड्रफनगर एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं जिन भी पुलिसकर्मियों के नाम सामने आ रहे हैं, उनके खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई भी की जाएगी.
Read more : Union Minister To Discuss Coal Shortage Today
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक