पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। नगर पुलिस ने पशु तस्करी का भंडाफोड़ किया है. तस्कर के कब्जे से 32 बैलों को बचा लिया है. ट्रक ड्राइवर ने चालाकी दिखाकर भागने की कोशिश की. जिसे टीआई और पुलिस स्टॉफ ने घेराबंदी कर दबोच लिया.

बैलों से भरी ट्रक को कांकेर से हैदराबाद ले जाया जा रहा था. इसी दौरान दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव, एडिशनल एसपी राजेंद्र जयसवाल और एसडीओपी चंद्रकांत गवर्ना के नेतृत्व में गीदम टीआई जयसिंह खुंटे और स्टॉफ रात्रि गश्त कर रहे थे. सुबह करीब 3 बजे नगर में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों की नजर ट्रक पर पड़ी, जिसे रोककर टीआई ने पूछताछ की.

घेराबंदी कर ड्राइवर को पकड़ा

ड्राइवर से पूछा कि ट्रक में क्या है तो उसने राशन होने की बात कही. लेकिन जब टीआई जयसिंह खुंटे ने चेकिंग के लिए बोला तो ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया.

 इसे भी पढ़े- कोरोना का कहर : भारत में मिले 46 हजार से ज्यादा नए मरीज, 212 की मौत…

तत्काल गीदम टीआई और स्टाफ़ ने ट्रक का पीछा किया और सुरोखी कैम्प के पास घेराबंदी कर ट्रक और चालक को पकड़ लिया. पुलिस ने 32 बैलों को सुरक्षित बचा लिया.

पुलिस ने ट्रक किया जब्त

पुलिस ने बताया कि ट्रक के ड्राइवर शरफूद्दीन गफ्फार और हेल्पर शंकर केतावत को छतीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 4,6,10 छ.ग. पशु क्रूरता अधिनियम क्र 11 (घ) के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही, ट्रक क्रमांक CG 04 JD 0388 को जब्त किया गया है. ट्रक के मालिक का नाम शहयना खान है.

 इसे भी पढ़े- चेंबर चुनावः योगेश अग्रवाल एंड कंपनी (व्यापारी एकता पैनल) का सूपड़ा साफ

बता दें कि नगर में बीते दिनों काफ़ी चोरी और आपराधिक गतिविधियां हुई है. इस पर अंकुश लगाने के लिए टीआई जयसिंह खुंटे स्टॉफ के साथ रात्रि गश्त पर निकल रहे हैं. पुलिस के इन सराहनीय कार्यों से नगर की स्थिति काफ़ी सुधर रही है.

वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस लोगों से मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करने व एक दूसरे से दूरी रखने की भी अपील कर रही है. पशु तस्करों को पकड़ कर गीदम नगर में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है.

 इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack