एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की नई फिल्म एनिमल (Animal) का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का टाइटल सतरंगा है. ये गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है जो आपको काफी पसंद आएगा. रोमांटिक सॉन्ग होने के बाद भी इस गाने में रोमांस के बजाए नाराजगी देखने को मिल रही है.

कैसा है गाना?

बता दें कि एनिमल (Animal) का अब तक टीजर, ट्रेलर और एक गाना रिलीज हो चुका है और हर बार ही लोगों ने इस पर खूब प्यार लुटाया है. अब इस सतरंगा सॉन्ग को भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में रणबीर का इन्टेंस लुक काफी दमदार है और वो इस रोल में पूरी तरह फब रहे हैं. बैक ग्राउंड में चल रहे इस प्यार भरे गाने में जहां रश्मिका रणबीर से नाराज दिख रही हैं तो वही रणबीर उन्हें मनाते नजर आ रहे हैं. लेकिन दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …

इससे पहले फिल्म का एक और गाना आ चुका है और वो इतना दमदार है जिसे देखने के बाद हर कोई प्यार में डूब जाए. इस गाने में रश्मिका और रणबीर की इन्टेंस कैमिस्ट्री दिखी. जिसमे दोनों प्यार में इस कदर डूबे दिखे कि पहली ही झलक ने फैंस को इस जोड़ी ने इम्प्रेस कर दिया है. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …

1 दिसंबर को रिलीज हो रही है फिल्म

ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है जिसमे पहली बार रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की जोड़ी साथ नजर आने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे देख लोग पहले ही रणबीर की एक्टिंग के कायल हो चुके हैं. अब हर किसी को इस फिल्म का इंतजार है जिसे डायरेक्ट किया है कबीर सिंह के निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी ने. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर विक्की कौशल की सैम बहादुर से होने जा रही है.