धरसींवा. मतगणना में शुरू से ही धरसींवा से कांग्रेस प्रत्याशी अनिता योगेंद्र शर्मा बढ़त बनाए हुए हैं. जीत के करीब पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी अनिता योगेंद्र शर्मा के गृह ग्राम टेकारी में उत्सव का माहौल देखा जा रहा है. दूरदराज से ग्रामीण शुभचिंतक बधाइयां देने पहुंच रहे हैं. वहीं क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में भी लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आतिशबाजी कर जीत की खुशी मना रहे हैं.

धरसींवा क्षेत्र के लोगों को एक साथ दोहरी खुशी मिली है. एक तो लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस की नारी शक्ति ने भाजपा के अभेद गढ़ को ढहाया है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की बागडोर भी कांग्रेस के हाथों में आने से ग्रामीणों को जमीनी विकास, किसानों की कर्ज मुक्ति,औद्योगिक प्रदूषण शोषण से मुक्ति मिलने की आशा जागी है.

इस प्रतिनिधि ने आज जैंसे ही कांग्रेस नेत्री अनिता योगेंद्र शर्मा के गृह ग्राम टेकारी में कदम रखा तो गांव का माहौल खुशनुमा दिखाई दिया. लोग आतिशबाजी करते ओर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाते हुए दिखाई दिए. जैंसे ही अनिता योगेंद्र शर्मा के घर के करीब पहुचे तो वहां महिला पुरषों की भारी भीड़ थी. सभी लोग अनिता योगेंद्र शर्मा जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाकर तो कोई नाचते झूमते खुशी मना रहा था.


कांग्रेस नेता महेश शर्मा ने कहा कि जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत का नारा लगाते थे उन्हें अब जल्द ही इसका उल्टा भाजपा मुक्त भारत दिखाई देगा उन्होंने नफरत की राजनीति करने वालों को भी आड़े हाथों लिया और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत को किसान गरीब मजदूर वर्ग की जीत बताया.

मूलभूत सुविधाएं पहली प्राथमिकता – अनिता शर्मा

जीत के करीब पहुंच चुकी धरसींवा की कांग्रेस प्रत्याशी अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना एवं औद्योगिक इकाइयों में महिला मजदूरों को निर्धारित मजदूरी, उन्हें स्वास्थ्य सुविधा दिलाना किसान मजदूर भाइयों की हर समस्या को सबसे पहले हल किया जाएगा, यही उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा यह जीत गरीब मजदूर किसानों की जीत है.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=l9oiQ_mAXXs[/embedyt]