Tarak Mehta ka ulta chasma की अंजली भाभी ने अपने चुलबुल स्वभाव के कारण बहुत कम समय में लोकप्रियता हासिल कर ली. लंबे समय तक शो से जुड़े रहने के बाद हर कोई उन्हें अंजली भाभी के नाम से ही पहचान लेगा. लेकिन Neha Sk Mehta ने यह सफर को वही रोक दिया. अब पता चल रहा है कि वह थिएटर में किस्मत आजमाने वाली हैं. आपको बताने की एक्ट्रेस इसके पहले भी थिएटर में काम करती थी.
इन सीरियल में आईं थी नजर
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अंजलि तारक मेहता के रूप में सबसे ज्यादा याद की जाने वाली Neha Sk Mehta ने अपने पिछले प्रोजेक्ट्स ‘डॉलर बहू’, ‘चंदो शे शामदो’, ‘पन्नलाल पटेल’ और ‘चांद की तरह’ जैसे नाटक में अच्छे रोल्स कर लोगों का खूब प्यार हासिल किया है. अब खबर है की Neha Sk Mehta संजय झा की फिल्म ‘दिल अभी भरा नहीं’ में वैदेही का किरदार निभाएंगी. Read More – Priyanka Chahar Choudhary ने देसी लुक के बाद लगाया ट्रेडिशनल का तड़का, वीडियो देख फैंस के छूटे पसीने …
गुजरात जाने का लिया फेसला
लंबे अंतराल के बाद थिएटर में काम करने के बारे में एक्ट्रेस ने कहा की मेरे पिता हमेशा मुझसे कहते हैं, मंच कलाकार को बनाता है, चमकाता है और सिखाता है. रंगमंच का कोई भी रूप एक कलाकार के लिए वरदान है. मैं एक पारंपरिक परिवार से आती हूं जहां पैसे से ज्यादा वैल्यू मायने रखते हैं और हम अपनी कला को एक सीमा से ज्यादा नहीं बेच सकते. यही कारण है की मैने गुजर वापस जाने का फैसला किया है. Read More – भूलकर भी पर्स में न रखें ये चीजें, वरना हमेशा बनी रहेगी आर्थिक तंगी …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक