हेमंत शर्मा, रायपुर। अंतरधर्मीय विवाह की वजह से चर्चा में आई धमतरी की अंजलि जैन ने सखी वन स्टॉप सेंटर में भूख हड़ताल शुरू कर दी है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी रविवार को अंजलि को सखी सेंटर से रविवार को इस वजह से अपने पति के साथ नहीं जाने दिया गया, क्योंकि उसके माता-पिता सेंटर में नहीं पहुंचे थे.

राजधानी के बैरन बाजार स्थित सखी सेंटर में रविवार को बनी गहमा-गहमी सोमवार को भी जारी रही. अंजलि जैन ने अपने पति आर्यन उर्फ इब्राहिम के साथ जाने के लिए अब भूख हड़ताल शुरू कर दी है. अंजलि के इस कदम से न केवल सखी सेंटर के अधिकारी बल्कि जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में भी हड़कंप की स्थिति है.

अंजलि जैन ने सखी सेंटर परिसर में मीडिया से की बातचीत कहा कि 15 नवंबर को हाईकोर्ट ने ऑर्डर दिया है कि लड़की अपने मर्जी जहां जाना चाहती है वो जा सकती है..मेरे पति और मेरे पिता को 24 घंटे पहले सूचना दी जाए. कल (रविवार) एक बजे का समय दिया गया था और आज तीन बजे का समय दिया गया था फिर भी मुझे यहां नही छोड़ा गया.

अंजलि ने कहा कि अभी दो दिन और रुकने की बात कही जा रही है. मैं अभी यहां से जाना चाहती हूं. कोर्ट का ऑर्डर मेरे फेवर में आया है, उसके बाद भी मुझे यहां से जाने नहीं दिया जा रहा है. कोर्ट का ऑर्डर है फिर भी नही दिया जा रहा है तो एक तरह से मैं बंदी ही हूं. मैं अपने पति के साथ जाना चाहती हूं.

देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QdxvCY9KZoc[/embedyt]