संतोष तिवारी,जगदलपुर. पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नक्सली संगठन का होना बताकर पीड़ित से 2 लाख 25 हजार रुपए की लूटकर जंगल की ओर भाग गए थे. पुलिस ने इनके पास से 64 हजार एक सौ रुपए समेत कई समान भी बरामद किया है. इस मामलेेे में महत्वपूर्ण बात यह सामने आई कि ये युवक नकली बंदूक दिखाकर व्यापारी को लूटने में कामयाब हुए थे.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपियों की उम्र 19 से 23 साल के बीच है. और वो बम्हनी गांव के रहने वाले है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट में उपयोग की गई चाकू, नकली बंदूक, मुंह बांधने में प्रयोग किया गया कपड़ा, व्यापारी से लूटी गई पेटी बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले कोण्डागाँव के गल्ला व्यापारी प्रवीण देवांगन ने थाना कोण्डागाँव में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. कि वह वाहन से अपने 2 कर्मचारियों के साथ ग्राम तोतर साप्ताहिक बाजार गल्ला खरीदी करने जा रहा था. तभी ग्राम इसलनार और हंगवा के बीच दुमदुमी जंगल में 20 से 25 की संख्या में हथियार बन्द नक्सलियों ने गाड़ी रोककर पेटी समेत 2 लाख 25 हजार लूट किया था.
वहीं आरोपियों ने नक्सली संगठन का सदस्य होना बताते हुए पुलिस में रिपोर्ट न लिखवाने की धमकी देते हुए जंगल की ओर फरार हो गए थे. पीड़ित द्वारा रिपोर्ट लिखवाने के बाद कोण्डागाँव पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के अंदर सभी डकैतों धर दबोचा है. और 64 हजार एक सौ रुपए भी आरोपियों के पास से बरामद किया है.