कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा पार करना ट्रेंड बनता जा रहा है. पाकिस्तान की सीमा हैदर के बाद अब इसी तरह का एक और मामला सामने आया है. भारत की अंजू अपने प्यार के लिए पाकिस्तान के ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा पहुंच गई है. दोनों के बीच चार साल पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी. 34 साल की अंजू पहले से शादीशुदा है और वह राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद के साथ रह रही थी. अंजू का मायका एमपी के ग्वालियर जिले के टेकनपुर में है.

ग्वालियर के टेकनपुर के बोना गांव में अंजू के पिता गया प्रसाद का घर है. 15 साल की उम्र तक अंजू यही रही है. अंजू के पिता गया प्रसाद के 5 बच्चे थे. जिसमें चार बेटी और एक बेटा है. तीन बेटियों की शादी हो चुकी है. एक बेटा और एक बेटी कुंवारे है, जो दिल्ली में रहते हैं. घटना के बाद इंटेलिजेंस की टीमों का पहुंचना जब शुरू हुआ, तो गया प्रसाद अपने घर पर ताला डालकर चले गए हैं. वही गांव के लोगों का कहना है कि ये उनके लिए शर्म की बात है. गांव की बेटी प्यार के लिए अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान अपने आशिक के पास पहुंच गई.

LOVE का चक्कर है बाबू भैया! नए Boyfriend के साथ कमरे में पकड़ाई गर्लफ्रेंड, फिर EX बॉयफ्रेंड की ही बेलन से कर दी पिटाई, थाने पहुंचा मामला

अंजू के पिता गया प्रसाद का कहना है कि अंजू उत्तर प्रदेश के कैलोर में अपने अधिकाँश समय अपने ममाने (ननिहाल) में रहती थी. उनके सम्पर्क में कम ही रही है. गया प्रसाद अंजू के पाकिस्तान जाने को गलत ठहरा रहे हैं. वही उन्होंने अंजू को सनकी लड़की बताया है. आपको बता दें कि अंजू विजिट वीजा पर 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची है. अंजू वहां अपने 29 साल के प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने गई है, जिससे उसकी पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी.

भोपाल में कमाल ! दो तस्कर, दो झोले शराब और दो दर्जन आबकारी अधिकारी-कर्मचारियों का फोटोशूट, शाबाशी तो बनती है साहब

पाकिस्तान पहुंची अंजू के मामले में जानकारी जुटाने जहां इंटेलिजेंस सक्रिय हो गयी है, वही आंतरी थाना प्रभारी भी अंजू के पिता गया प्रसाद के घर पहुंचे और अंजू से जुड़ी जानकारी ली है. थाना प्रभारी दीपक भदौरिया का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वह अंजू के पिता के घर पहुंचे थे और मामले से जुड़ी हुई जानकारी के साथ उनसे पूछताछ की है. जिससे जुड़ी सभी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराई गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus