फेसबुक की इंडिया पालिसी हेड अंखी दास ने दिया इस्तीफा, हाल ही में घिरी थी विवादों में
दिल्ली। फेसबुक की भारत की पब्लिक पॉलिसी हेड अंखी दास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फेसबुक ने उनके इस्तीफे की जानकारी दी है।
दरअसल, हाल ही में अंखी दास को लेकर काफी विवाद हुआ था। उनको डाटा सुरक्षा विधेयक को लेकर संसद की संयुक्त समिति के सामने पेश होना पड़ा था। पिछले कई महीनों से फेसबुक पर भाजपा और इसके नेताओं की हेट स्पीच के खिलाफ कार्रवाई ना करने के आरोप लगते रहे हैं। कांग्रेस ने फेसबुक पर भाजपा नेताओं के समर्थन का भी आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि अंखी दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबियों में शुमार किया जाता है। कांग्रेस ने इस बात को भी मुद्दा बनाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए फेसबुक पर आरोप लगाया था कि वह भारत में अपने प्लेटफार्म पर हेट स्पीच के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। राहुल गांधी के आरोपों के बाद इस मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस पार्टी आमने सामने आ गई थीं। इस मामले में फेसबुक ने सफाई भी दी थी।