रायपुर. बिजली वितरण कंपनी के एमडी अंकित आनंद रायपुर के नए कलेक्टर हो सकते हैं. ओपी चौधरी के इस्तीफे के बाद अंकित को कलेक्टर बनाने की कवायद शुरू होने की चर्चा है. चुनाव आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य के चलते छह अगस्त से 27 सितंबर तक ट्रांसफर पर रोक लगा दी है, ऐसे में आयोग के बिना संज्ञान में लाए कलेक्टर की पदस्थापना नहीं हो सकती है.

लेकिन आचार संहिता अभी प्रभावशील नहीं हुई है, इसके चलते पैनल की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन चुनाव आयोग अनुमति देने से पहले यह जरूर देखता है कि किस अफसर को पोस्ट किया जा रहा है और उसका क्या रिकार्ड है. सूत्रों के मुताबिक रायपुर कलेक्टर के लिए अंकित आनंद के साथ पी दयानंद का नाम भी सामने आ रहा है, लेकिन कलेक्टर के पोस्टिंग का अधिकृत आदेश सोमवार दोपहर या देर शाम तक आने की उम्मीद जताई जा रही है.

 2006 बैच के आईएएस है अंकित

अंकित 2006 बैच के आईएएस हैं. वे जशपुर और जगदलपुर के कलेक्टर रह चुके हैं. सुबोध सिंह के बिजली वितरण कंपनी से हटने पर अंकित को वहां पोस्ट किया गया था. वे साढ़े तीन साल से बिजली वितरण कंपनी संभाल रहे हैं. हालांकि, भारत सरकार ने डेपुटेशन पर उनकी जनगणना निदेशक की नियुक्ति कर दी है. लेकिन, राज्य एवं केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार है इसलिए उनका आदेश चेंज होने में दिक्कत नहीं होगी.