बिग बॉस 17 का घर अखाड़ा बना हुआ है. कभी पति पत्नी तो प्यार करते दिखते हैं तो कभी दोनों में नीचे ऐसी तकरार होती है, जिसे देख कर आप भी दंग रह जाएंगे. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब घर में Ankita और विक्की की लड़ाई हुई है. इसके पहले भी दोनों ने ऐसा एक दूसरे को बोला है, जिसे सुनकर दोनों की मां को चिंता हो गई थी.
अपकमिंग प्रोमो में Ankita Lokhande, विक्की जैन को अभिषेक के साथ मिलकर गार्डन साफ करने के लिए कहती है, जिस पर विक्की कहता है, जब टाइम मिलेगा कर लेंगे हम. इस अंकिता कहती हैं, कैप्टन की इज्जत कीजिए आप. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …
इस पर विक्की बिफर जाते हैं और Ankita से उनकी जोरदार बहस हो जाती हैं विक्की कहते है, कैप्टन की इज्जत कैप्टन के बरताव पर होगी. बात आगे बढ़ती है और विक्की कहते हैं तू करती क्या है… तूझे आता क्या है. अंकिता कहती हैं, तुझे क्या आता है गधा कहीं का. वहीं विक्की जैन कहते हैं, तू यही कर यही आता है तुझे. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …
Ankita कहती हैं, तेरको क्या आता है. ईगो दिखाना. तू चल यहां से निकल. बस यही है तेरी असलियत. जलकुकड़ा. दोनों की लड़ाई पर अब फैन के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. लोग इनकी तू तू मैं मैं की लड़ाई पर रिएक्ट कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक