Ankita Bhandari Murder Case: भाजपा नेता के पुत्र द्वारा अपने रिजॉर्ट में कार्यरत युवती द्वारा वेश्यावृत्ति से इंकार के बाद की गई युवती की निर्मम हत्या के मामले ने सब को चौंका दिया है. इस पूरे मुद्दे को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी Tweet किया है.
दरअसल उत्तराखंड के गंगा भोगपुर स्थित रिजॉर्ट से लापता रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) की चीला नहर में धक्का देकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम रिजॉर्ट के मालिक दो कर्मचारियों के साथ मिलकर दिया. रिजॉर्ट का मालिक के हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा है. उधर, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को रोककर आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी.
क्या कहा पुलिस ने
घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी शेखर सुयाल ने मीडिया को बताया कि, गंगाभोगपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट में काम करने वाली श्रीकोट, पौड़ी निवासी अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) (19) पुत्री वीरेंद्र सिंह भंडारी 18 सितंबर से लापता थी. 19 सितंबर को रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस में अंकिता की गुमशुदगी दर्ज कराई. डीएम पौड़ी ने बीती 22 सितंबर को मामला लक्ष्मणझूला पुलिस को ट्रांसफर किया. सुयाल ने बताया कि, आरोपी अंकिता पर रिजार्ट में रुकने वाले अतिथियों के साथ संबंध बनाने का दबाव डालते थे. अंकिता के इनकार पर इनका आपस में विवाद हुआ. 18 सितंबर की रात शराब पीने के बाद अंकिता से विवाद हुआ था.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- MP में BSc छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत: किराये के मकान में रहकर कर रही थी पढ़ाई, UP से मिलने आई थी मां तभी उठाया आत्मघाती कदम
- SSP कार्यालय के सामने आत्मदाह करने वाले शख्स की मौत, घर पर तैनात की गई पुलिस
- गिरिराज सिंह ने INDIA गठबंधन पर बोला अब तक का सबसे बड़ा हमला, कहा- इनमें से किसी में इतनी ताकत नहीं थी की वो…
- सीएम डॉ मोहन का तीसरा विदेश दौरा: यूके-जर्मनी के बाद अब जापान जाएंगे मुख्यमंत्री, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए उद्योगपति को करेंगे आमंत्रित
- ओडिशा के मुख्यमंत्री ने महाकुंभ मेले के लिए अयोध्या और प्रयागराज जाने वाली OSRTC बसों को दिखाई हरी झंडी…