देहरादून। उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को आज भी इंसाफ़ का इंतज़ार है। यह केवल एक जघन्य अपराध का मामला नहीं, बल्कि न्याय व्यवस्था, प्रशासनिक जवाबदेही और बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर प्रश्न है।

शाम 6 बजे कैंडल मार्च का आयोजन

यशपाल आर्य ने कहा कि जब इतने समय बाद भी सच्चाई पूरी तरह सामने नहीं आई है और दोषियों को सख़्त सज़ा नहीं मिली, तब समाज का मौन रहना भी अपराध के समान हो जाता है। इसी नैतिक और संवैधानिक दायित्व के साथ दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई तथा उच्चतम न्यायालय की निगरानी में निष्पक्ष सीबीआई जांच, की मांग को लेकर 6 जनवरी 2026 (मंगलवार) को सायं 5 बजे मल्लीताल स्थित पंत पार्क से तल्लीताल गांधी चौक तक कैंडल मार्च आयोजित है।

READ MORE: अंकिता भंडारी हत्याकांड: CBI जांच के लिए सड़क पर उतरी कांग्रेस, करण माहरा बोले- सरकार ने किस VIP को बचाया

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि यह कैंडल मार्च किसी राजनीतिक प्रदर्शन भर नहीं, बल्कि उत्तराखंड की आत्मा की आवाज़ है – एक शांत, लेकिन दृढ़ संकल्प कि अंकिता को पूरा न्याय मिलकर रहेगा। आप सभी से आग्रह है कि कैंडल मार्च में शामिल होकर न्याय, संवेदना और सत्य के पक्ष में अपनी सहभागिता निभाएं। जब तक इंसाफ़ नहीं- तब तक संघर्ष जारी रहेगा।