देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का हत्याकांड आज भी प्रदेश की अंतरात्मा को झकझोर रहा है। यह केवल एक परिवार का दुःख नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड के आत्मसम्मान, बेटियों की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था पर एक गहरा प्रश्नचिह्न है। जब तक सच सामने नहीं आता और दोषियों को कठोरतम सज़ा नहीं मिलती, तब तक यह लड़ाई थमने वाली नहीं है।

हल्दूचौड़ चौराहे से पंचायत घर तक कैंडल मार्च

यशपाल आर्य ने कहा कि इसी न्यायपूर्ण संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 9 जनवरी 2026 को सीबीआई जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई तथा माननीय उच्चतम न्यायालय की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सांय 5 बजे से हल्दूचौड़ चौराहे से पंचायत घर तक कैंडल मार्च आयोजित है। यह मार्च किसी राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि न्याय, सच और उत्तराखंड की बेटियों के सम्मान की आवाज़ है।

READ MORE: विकासकार्यों के लिए सीएम धामी ने स्वीकृत की धनराशि, आन्तरिक सड़कों के निर्माण सहित इन कामों के लिए शासनादेश जारी

यशपाल आर्य ने कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस शांतिपूर्ण कैंडल मार्च में शामिल हों और यह संदेश दें कि उत्तराखंड की जनता अन्याय के सामने कभी मौन नहीं रहेगी। अंकिता को न्याय दिलाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।